बीते 15 सालों में बच्चों से रेप-यौन हिंसा के 153701 मामले दर्ज, मॉब लिंचिंग में 3,000 हत्या
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 8, 2018 13:16 IST2018-07-08T09:09:40+5:302018-07-08T13:16:05+5:30
इन दिनों देश में मोब लिन्चिंग (अफवाह के आधार पर भीड़ द्वारा हत्या) और दुष्कर्म की घटनाए जहां सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई है वहीं दूसरी ओर आम जनता में रोष और उहापोह की स्थिति बनी हुई है। देश में हर दिन हो रही रेप की घटनाओं ने महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।

153741 rape cases and sexual violence cases filed in last 15 years, 3000 murders in mob lynching
नई दिल्ली, 8 जून। इन दिनों देश में मोब लिन्चिंग (अफवाह के आधार पर भीड़ द्वारा हत्या) और दुष्कर्म की घटनाए जहां सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई है वहीं दूसरी ओर आम जनता में रोष और उहापोह की स्थिति बनी हुई है। देश में हर दिन हो रही रेप की घटनाओं ने महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। बीते कुछ सालों में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में रिकॉर्ड वृद्धी दर्ज की गई है।
साल 2001 से 2016 के बीच यानी बीते 15 सालों में देश भर में बच्चियों से बलात्कार और बच्चों-बच्चियों से यौन हिंसा के कुल 1 लाख 53 हजार 701 मामले दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: नाबालिग से रेप करने के जुर्म में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, मात्र 46 दिन में हुआ फैसला
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के मामले तेजी से बढ़ें हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 15 साल में बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं में करीब 1700% का इजाफा हुआ है। इसमें ताजा मामला सतना में बच्ची से दुष्कर्म और मंदसौर रेप केस का मामला भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: जौनपुर: 8 साल बच्ची के साथ 15 साल के लड़के ने किया बलात्कार, जिला अस्पताल में इलाज जारी
अगर आकड़ों पर करें तो ये आपको हैरान कर देंगे कि बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा इतनी ज्यादा है। साल 2001 से 2016 के बीच यानी बीते 15 सालों में देश भर में बच्चों से बलात्कार और उनके खिलाफ होने वाली यौन हिंसा के कुल 1 लाख 53 हजार 701 मामले दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बिहारः 9वीं की छात्रा से स्कूल में रेप में प्रिंसिपल-टीचर-छात्र सहित 19 पर FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर बच्चा चोरी के शक में होने वाली मोब लिन्चिंग में देश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक करीब 99 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते पांच सालों में अफवाह के चलते भीड़ द्वारा आरोपी को पीट-पीटकर मार दिए जाने की घटना में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: मंदसौर सामूहिक बलात्कार मामला: हफ्ते भर बाद आईसीयू से बाहर आयी पीड़ित बच्ची
मोब लिन्चिंग के दर्ज आंकड़ों पर गौर करे तो बीते 18 सालों में देश के अलग-अलग हिस्सों में अफवाह के चलते लोगों की भीड़ अब तक 3000 हजार से ज्यादा लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर चुकी है। इसमें ताजा मामला बच्चा चोरी का है जहां बीते कुछ दिनों में 99 लोगों की हत्या कर दी गई है।गौहत्या, गौमांस के शक में दलितों और मुस्लिम को भी पीट-पीटकर मार दिए जानें के मामले इसमें शामिल हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!