स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिल्ली के पार्क में नष्ट की गई : डीएसजीएमसी प्रमुख

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:33 IST2021-06-22T16:33:00+5:302021-06-22T16:33:00+5:30

Replica of Golden Temple destroyed in Delhi park: DSGMC chief | स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिल्ली के पार्क में नष्ट की गई : डीएसजीएमसी प्रमुख

स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिल्ली के पार्क में नष्ट की गई : डीएसजीएमसी प्रमुख

नयी दिल्ली, 22 जून दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में बन रही स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति नष्ट कर दी गई है, क्योंकि यह ‘‘सिख मर्यादा’’ के खिलाफ थी।

भारत दर्शन पार्क को दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है, जहां मैसूर पैलेस, चारमीनार और खजुराहो मंदिर सहित देश के 18 लोकप्रिय स्मारकों की प्रतिकृतियां हैं।

स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति कबाड़ सामग्री से बनाई जा रही थी और पूरे पार्क में यह सबसे महंगी थी।

सिरसा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘डीएसजीएमसी की बड़ी जीत:संगत का शुक्रिया। हम पंजाबी बाग पार्क से श्री दरबार साहिब की प्रतिकृति हटाने में सफल रहे हैं। यह प्रतिकृति सिख मर्यादा के खिलाफ है। ’’

डीएसजीएमसी प्रमुख ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये एक वीडियो में कहा था, ‘‘श्री दरबार साहिब, अमृतसर कोई पर्यटन स्थल नहीं है जिसकी प्रतिकृति बनाई जा सके...यह सिखों का पवित्र स्थान है।’’ सिरसा ने कहा कि डीएसजीएमसी को प्रतिकृति के बारे में रविवार को जानकारी मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Replica of Golden Temple destroyed in Delhi park: DSGMC chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे