जम्मू में कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण मशहूर इस्लामी विद्वान का निधन

By भाषा | Updated: June 1, 2021 18:54 IST2021-06-01T18:54:23+5:302021-06-01T18:54:23+5:30

Renowned Islamic scholar dies due to complications after Kovid-19 in Jammu | जम्मू में कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण मशहूर इस्लामी विद्वान का निधन

जम्मू में कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण मशहूर इस्लामी विद्वान का निधन

जम्मू, एक जून मशहूर इस्लामी विद्वान और धर्मोपदेशक मुफ्ती फैज उल वहीद का मंगलवार को यहां के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। उन्होंने सबसे पहले कुरान का गोजरी भाषा में अनुवाद किया था।

रजौरी जिले के दूधासनबाला गांव के निवासी 56 वर्षीय वहीद को कोविड-19 न्यूमोनिया के इलाज के लिए 23 मई को एएससीओएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिससे उनका निधन हो गया। यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक रबिंदर रतनपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दी।

उन्होंने कहा कि 24 मई को वह कोविड-19 निगेटिव हो गए थे लेकिन उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा था इसलिए वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे।

उन्होंने दारूल उलूम देवबंद से शिक्षा हासिल की थी और जम्मू के भाटिंडी में स्थित इस्लामिक मदरसा मरकज मारीफ उल कुरान के संरक्षक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned Islamic scholar dies due to complications after Kovid-19 in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे