मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड से मिली राहत

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:15 IST2021-02-01T22:15:04+5:302021-02-01T22:15:04+5:30

Relief from severe cold in most parts of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड से मिली राहत

मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड से मिली राहत

भोपाल, एक फरवरी मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में सोमवार से तापमान बढ़ने से एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि पड़ोसी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ हुआ है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में सोमवार से तापमान में वृद्धि होने लगी है। इससे मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) प्रदेश में सबसे कम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस मंडला एवं उमरिया में दर्ज किया गया।

साहा ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है और हल्की बारिश एवं ओले गिर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relief from severe cold in most parts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे