भारतीय रेलवे ने सभी नियमित यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए किया निलंबित, चलती रहेंगी 230 स्पेशल ट्रेनें

By सुमित राय | Updated: August 11, 2020 23:02 IST2020-08-11T23:02:03+5:302020-08-11T23:02:03+5:30

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बताया कि सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी, हालांकि 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी।

Regular train services to remain suspended till further notice | भारतीय रेलवे ने सभी नियमित यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए किया निलंबित, चलती रहेंगी 230 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने सभी नियमित यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया है।रेलवे ने कहा कि इस समय चल रहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी।आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया है। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी, वहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बाद सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, हालांकि रेलवे ने इस बीच श्रमिक ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी।

रेलवे ने कहा कि 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी

रेलवे ने एक बयान में कहा, "सभी संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाता है, जैसा पहले ही निर्णय लिया गया है और सूचित किया गया है कि नियमित यात्री और लोकल ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी।  इस समय चल रहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी। मुंबई में राज्य सरकार की जरूरत के अनुसार केवल सीमित आधार पर चल रहीं लोकल ट्रेनें भी चलती रहेंगी।"

जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर नियमित नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। उसने कहा कि हालांकि लॉकडाउन से पहले तक चल रहीं अन्य सभी नियमित ट्रेनें और उपनगरीय ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी। इससे पहले रेलवे ने सभी ट्रेन सेवाओं को 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया था।

देश में कोविड-19 के 6.39 लाख एक्टिव केस मौजूद

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 22 लाख 68 हजार 675 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 45257 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 15 लाख 83 हजार 489 मरीज अब तक ठीक भी हुए हैं और देश में कोविड-19 के 6 लाख 39 हजार 929 एक्टिव केस मौजूद हैं।
(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: Regular train services to remain suspended till further notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे