62 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण 17 अप्रैल से, एक जुलाई से शुरू होगी यात्रा
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 16, 2023 16:01 IST2023-04-16T15:59:56+5:302023-04-16T16:01:30+5:30
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने वालों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से फार्म के साथ लगाना होगा और जम्मू-कश्मीर में पंजीकरण करवाने वाले इसके लिए निर्धारित किए गए प्रदेश के 164 डाक्टरों की सेवाएं ले सकते हैं जिनको अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देने के लिए चुना गया है।

एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू: इस साल पहली बार अमरनाथ यात्रा 62 दिनों की होगी जिसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल से आरंभ होगा। फिलहाल हेलिकाप्टर बुकिंग के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है और न ही कोई टेंडर निकाला गया है। पूरे देश में अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण के लिए करीब 542 बैंक शाखाओं में 17 अप्रैल से काम शुरू होगा। जम्मू-कश्मीर में भी दर्जनों बैंकों में बाबा के भक्तों की कतार लगने की उम्मीद है। फिलहाल यह तय नहीं है कि बैंकों में पंजीकरण कब तक चलता रहेगा क्योंकि श्राइन बोर्ड ने फिलहाल बैंकों का कोई कोटा निर्धारित तो नहीं किया है पर इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को न्यौता दिया गया है।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने वालों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से फार्म के साथ लगाना होगा और जम्मू-कश्मीर में पंजीकरण करवाने वाले इसके लिए निर्धारित किए गए प्रदेश के 164 डाक्टरों की सेवाएं ले सकते हैं जिनको अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देने के लिए चुना गया है। इनमें 82 जम्मू संभाग में हैं और 82 ही कश्मीर संभाग में।
हालांकि पहली बार अमरनाथ यात्रा को 62 दिनों तक लंबा चलाने के फैसले से कई पक्ष खुश नहीं थे। इनमें खासकर वे सुरक्षाधिकारी शामिल थे जिनके कंधों पर अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वालों की सुरक्षा का भार होता है और दूसरा लंगर लगाने वाले शामिल है।दरअसल पिछले कई सालों से यह देखा गया है कि अमरनाथ यात्रा के प्रतीक पवित्र हिमलिंग के पिघलते ही यात्रा में शामिल होने वाले लोग कम होने लगते हैं। इस बार भी बरसात कम होने तथा गर्मी के चरम पर रहने की भविष्यवाणियों के कारण आशंका जताई जा रही है कि पवित्र हिमलिंग समय से पहले पिघल सकता है। इस साल पहली बार 62 दिन की अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र गुफा में सुबह और शाम के समय होने वाली आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा।