असम की राजनीति में क्षेत्रवाद वास्तविक रास्ता है: एजीपी अध्यक्ष
By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:36 IST2021-07-28T22:36:18+5:302021-07-28T22:36:18+5:30

असम की राजनीति में क्षेत्रवाद वास्तविक रास्ता है: एजीपी अध्यक्ष
गुवाहाटी, 28 जुलाई असम गण परिषद (एजीपी) के अध्यक्ष अतुल बोरा ने बुधवार को कहा कि असम में विकास को हासिल करने के लिए क्षेत्रवाद एक वास्तविक राजनीतिक रास्ता है। बोरा राज्य के कृषि मंत्री हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे क्षेत्रवाद को अपनाएं और राज्य के समावेशी उत्थान के लिए काम करें।
एजीपी की छात्र और किसान इकाइयों की कार्यकारी समितियों के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बोरा ने कहा, “हमारे राज्य के लिए विकास सुनिश्चित करने के लिए राजनीति में क्षेत्रवाद के रास्ते पर चलना एक वास्तविक और परिणाम देने वाला विकल्प है।”
एजीपी अध्यक्ष ने असम के विकास के लिए युवाओं को खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित करने की जरूरत पर भी बल दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।