बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी करने के आरोपी को अदालत का जमानत देने से इनकार

By भाषा | Updated: May 19, 2021 16:43 IST2021-05-19T16:43:50+5:302021-05-19T16:43:50+5:30

Refusal to grant court bail to accused of black marketing of large amounts of oxygen concentrators | बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी करने के आरोपी को अदालत का जमानत देने से इनकार

बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी करने के आरोपी को अदालत का जमानत देने से इनकार

नयी दिल्ली, 19 मई ऑक्सीजन सांद्रकों को बड़ी मात्रा में कथित रूप से जमा करने और उनकी कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार एक शख्स को जमानत देने से दिल्ली की एक अदालत ने इंकार कर दिया और कहा कि इस तरह के कृत्य महामारी के दौरान जनता को व्यापक रूप से प्रभावित कर रहे हैं।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जगदीश कुमार ने अनिल जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी जिससे दिल्ली पुलिस ने 500 ऑक्सीजन सिलेंडर सांद्रक जब्त किये थे।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक जब्त किये गये और आरोपों तथा जांच के मुताबिक अत्यधिक कीमतों पर इन्हें बेचा गया।’’

अदालत ने 17 मई को अपने फैसले में कहा, ‘‘तथ्यों और परिस्थितियों को पूरी तरह देखने और अपराधों की गंभीरता के मद्देनजर आरोपी को नियमित जमानत का इस स्तर पर कोई आधार नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Refusal to grant court bail to accused of black marketing of large amounts of oxygen concentrators

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे