रीट परीक्षा का पर्चा परीक्षा से पहले लीक हो गया था : सांसद किरोड़ी मीणा

By भाषा | Published: October 3, 2021 09:44 PM2021-10-03T21:44:24+5:302021-10-03T21:44:24+5:30

Reet exam paper was leaked before exam: MP Kirori Meena | रीट परीक्षा का पर्चा परीक्षा से पहले लीक हो गया था : सांसद किरोड़ी मीणा

रीट परीक्षा का पर्चा परीक्षा से पहले लीक हो गया था : सांसद किरोड़ी मीणा

जयपुर, तीन अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा ने हाल ही हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) को रद्द करने मांग रविवार को दोहरायी और कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पर्चा लीक हो गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि सवाईमाधोपुर जिले में परीक्षा शुरू होने से पहले ना केवल प्रश्नपत्र बल्कि उत्तर पुस्तिका (आंसर शीट) भी लीक हो गई थी।

मीणा ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पर्चा लीक हो सकता है लेकिन लेकिन उत्तर पुस्तिका (आंसर शीट) का लीक होना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गोपनीय शाखा के अधिकारियों की संलिप्तता के बिना संभव नहीं है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले रविवार को राज्यभर में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) की परीक्षा आयोजित की थी।

मीणा ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘इस बात के सबूत हैं कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लीक हो गई थी। उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र के पास नहीं हो सकती और इसे केवल गोपनीय शाखा के अधिकारी की संलिप्तता से ही लीक किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि रीट परीथार्थियों की मांग है कि परीक्षा रद्द की जाये और सीबीआई से इसकी जांच करायी जाए।

परीक्षा के आयोजन में कई अनियमितताएं और लापरवाही सामने आने के बाद राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी और राजस्थान पुलिस सेवा के दो अधिकारियों, एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और शिक्षा विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मियों को निलंबित कर दिया। परीक्षा के लिए करीब 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reet exam paper was leaked before exam: MP Kirori Meena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे