रीनत संधू को विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नियुक्त किया गया
By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:33 IST2021-05-12T20:33:23+5:302021-05-12T20:33:23+5:30

रीनत संधू को विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, 12 मई वरिष्ठ राजनयिक रीनत संधू को विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नियुक्त किया गया है । कार्मिक मंत्रालय के बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
संधू भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1989 बैच की अधिकारी हैं और अभी मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (आईपी, साउथ एवं ओशिआनिया) हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) के रूप में संधू की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है ।
संधू इस पद पर विकास स्वरूप से प्रभार ग्रहण करेगी जो 30 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।