अनुच्छेद 370 पर बोले रेड्डी, पाक चाहता है कि कश्मीर में शांति बाधित हो ताकि दुनिया को बता सके कि मोदी सरकार के निर्णय गलत 

By भाषा | Updated: August 21, 2019 20:03 IST2019-08-21T20:03:47+5:302019-08-21T20:03:47+5:30

देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आएगा। वह जम्मू-कश्मीर में हर कदम पर रोड़ा अटकाना चाहता है। केंद्र सरकार इस मसूंबे को पूरा नहीं होने देगी। 

Reddy said on Article 370, Pakistan wants peace in Kashmir to be disrupted so that it can tell the world that Modi government's decisions are wrong | अनुच्छेद 370 पर बोले रेड्डी, पाक चाहता है कि कश्मीर में शांति बाधित हो ताकि दुनिया को बता सके कि मोदी सरकार के निर्णय गलत 

रेड्डी ने कहा कि अतीत की तुलना में तो अभी इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है।

Highlightsपाक की बदनीयत के कारण जम्मू कश्मीर में पाबंदियां लागू :गृह राज्य मंत्री रेड्डी।हिंसा की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं पहली बार नहीं हो रहीं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को यहां कहा कि विपक्षी नेताओं को जम्मू कश्मीर में सभाएं करने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना चाहिए क्योंकि केंद्र ने वहां कानून व्यवस्था की स्थिति खराब करने की पाकिस्तान की बदनीयत के मद्देनजर कुछ पाबंदियां लागू कर रखी हैं।

रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि जम्मू-कश्मीर में शांति बाधित हो और वह दुनिया को कह सके कि कश्मीर को लेकर भारत सरकार के निर्णय गलत हैं। जम्मू-कश्मीर के हालात और वहां हिंसा की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं पहली बार नहीं हो रहीं।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई तनावपूर्ण हालात नहीं हैं जहां महीनों तक कर्फ्यू रहता था और पहले भी नेता सालों तक जेल में रहते थे। रेड्डी ने कहा, ‘‘यह नयी बात नहीं है। हमने जम्मू कश्मीर में किसी भी तरह से कानून व्यवस्था अवरुद्ध करने की साजिश रचने और स्थिति को भड़काने की पाकिस्तान की मंशाओं को ध्यान में रखते हुए ऐहतियातन कदम के तौर पर पाबंदी लागू करने जैसे निर्णय लिये हैं। लोगों को परेशान करने के लिए यह कदम नहीं उठाए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि पहले भी कर्फ्यू लगाने, निषेधाज्ञा लागू करने, महीनों तक स्कूल बंद रहने और मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी के कई वाकये हुए हैं। रेड्डी ने कहा कि अतीत की तुलना में तो अभी इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान दुनिया के सामने यह साबित करने की भरसक साजिश रच रहा है कि भारत सरकार ने जो किया है वह गलत है। क्योंकि आज पूरी दुनिया भारत के पक्ष में है। क्योंकि दुनिया अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के विषय में भारत सरकार द्वारा लिये गये फैसलों के साथ खड़ी है।’’

उन्होंने कहा कि श्रीनगर घाटी को छोड़कर बाकी जगहों पर स्कूल और विश्वविद्यालय फिर से खोल दिये गये हैं। सरकारी दफ्तरों में काम हो रहा है और बाजार खुल गये हैं। जब रेड्डी से पूछा गया कि विपक्ष के नेताओं को राज्य में सभाएं क्यों नहीं करने दी जा रहीं तो उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के इरादों को देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाये हैं और विपक्षी नेताओं को धैर्य रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत वक्त है। आप जम्मू कश्मीर जा सकते हैं। कुछ दिन शांति रखिए। अभी पाकिस्तान की समस्या को देखते हैं। उसके बाद राहुल गांधी कितनी भी सभाएं कर सकते हैं। मना कौन कर रहा है? धीरज तो रखिए।’’ रेड्डी ने कहा, ‘‘आप हड़बड़ी में क्यों हैं?

एक तरफ पाकिस्तान दुनिया को यह बताने की पूरी कोशिश कर रहा है कि अमन नहीं है। अब विपक्षी पार्टी भी पाकिस्तान के साथ जाना चाहती हैं। यह गलत है।’’ जम्मू कश्मीर में नेताओं को रिहा किये जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस विषय पर संबंधित अधिकारी निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे हाथ में नहीं है। जम्मू कश्मीर प्रशासन इसे देखेगा।’’ 

Web Title: Reddy said on Article 370, Pakistan wants peace in Kashmir to be disrupted so that it can tell the world that Modi government's decisions are wrong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे