लाल किला हिंसा : पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोपी को मिली जमानत

By भाषा | Updated: July 3, 2021 15:04 IST2021-07-03T15:04:40+5:302021-07-03T15:04:40+5:30

Red Fort Violence: Accused of attacking policeman gets bail | लाल किला हिंसा : पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोपी को मिली जमानत

लाल किला हिंसा : पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोपी को मिली जमानत

नयी दिल्ली, तीन जुलाई इस साल गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला पर हुई हिंसा के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर कथित रूप से भाला से हमला करने के आरोपी को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को जमानत दे दी।

केन्द्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ लोग लाल किला तक पहुंच गए थे, उन्होंने वहां धार्मिक झंडा लगा दिया था और ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था।

आरोपी को राहत देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने कहा कि अभियोजन पक्ष जिन तस्वीरों और वीडियो के आधार पर मामला बना रहा था, वो स्पष्ट नहीं हैं और न ही आरोपी खेमप्रीत सिंह उनमें किसी पर हमला करते हुए दिख रहा है।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो चुका है और आगे की जांच के लिए उसकी कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘‘दोषी साबित होने तक आरोपी को निर्दोष माना जाता है।’’

उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर अपराध जमानती हैं और गिरफ्तार किए गए 18 में 14 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, जिनमें मुख्य आरोपी दीप संधू और इकबाल सिंह भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Red Fort Violence: Accused of attacking policeman gets bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे