जेल के अंदर अपार समर्थन मिला, संघर्ष जारी रखेंगे : रिहाई के बाद नताशा नरवाल ने कहा

By भाषा | Updated: June 17, 2021 21:00 IST2021-06-17T21:00:47+5:302021-06-17T21:00:47+5:30

Received immense support inside jail, will continue to fight: Natasha Narwal after release | जेल के अंदर अपार समर्थन मिला, संघर्ष जारी रखेंगे : रिहाई के बाद नताशा नरवाल ने कहा

जेल के अंदर अपार समर्थन मिला, संघर्ष जारी रखेंगे : रिहाई के बाद नताशा नरवाल ने कहा

नयी दिल्ली, 17 जून छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर ‘‘जबरदस्त समर्थन’’ मिला और वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में अन्य कार्यकर्ताओं, देवांगना कालिता और आसिफ इकबाल तनहा के साथ अपनी फौरन रिहाई का आदेश यहां की एक अदालत से जारी होने के बाद नरवाल तिहाड़ से बाहर आईं।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्राएं नरवाल और कालिता ने जेल में साल भर रहने के दौरान मिले समर्थन को लेकर अपने मित्रों ओर शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया। इनमें से कई लोग उनकी रिहाई के मौके पर जेल के बाहर एकत्र थे।

नरवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जेल के अंदर जबरदस्त समर्थन मिला है और हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे। ’’

जमानत देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए पिंजरा तोड़ मुहिम की कार्यकर्ता नरवाल ने कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था, तब उन्हें यह यकीन करने में कई महीने लग गये कि वे इस तरह के कठोर आरोपों में जेल में कैद हैं।

सरकार पर प्रहार करते हुए कालिता ने कहा कि अपनी आवाज उठाने को लेकर लोग जेल में कैद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे (सरकार) लोगों की आवाज और असहमति को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें लोगों से अपार समर्थन मिला, जिसने हमें जेल के अंदर जीवित रहने में मदद की।’’

उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रिहाई में देर होने पर उन्होंने कहा कि यह अविश्सनीय है क्योंकि उन्हें दो तीन दिन पहले जमानत मिल गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘...अब तक हम जेल में थे। मैं हमेशा ही उम्मीद करती रही कि कुछ पुलिस अधिकारी आएंगे और मुझे गिरफ्तार करेंगे। ’’

तीनों छात्र कार्यकर्ताओं को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था।

तिहाड़ जेल से बाहर निकलने पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र तनहा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन वह रिहा हो जाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीएए,एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Received immense support inside jail, will continue to fight: Natasha Narwal after release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे