नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के सामने लालू-राबड़ी राज को याद करते हुए कहा, "पहले पटना में क्या स्थिति थी, जब शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं"

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2022 17:47 IST2022-10-21T17:43:58+5:302022-10-21T17:47:54+5:30

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की मौजूदी में लालू-राबड़ी शासन को याद करते हुए कहा कि पटना में पहले क्या स्थिति थी, शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं। पहले पटना में रहते थे, चलते थे तो कैसा लगता था? आजकल देख रहे हैं, कितना ज्यादा विकसित हो रहा है।

Recalling Lalu-Rabri Raj in front of Tejashwi Yadav, Chief Minister Nitish Kumar said, "What was the situation in Patna earlier, when shops were closed in the evening" | नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के सामने लालू-राबड़ी राज को याद करते हुए कहा, "पहले पटना में क्या स्थिति थी, जब शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं"

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की मौजूदी में लालू-राबड़ी शासन को याद करके सबको चौंकायापहले पटना में क्या स्थिति थी, शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं, पटना में चलते थे तो कैसा लगता था ?नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि आजकल देख रहे हैं, कितना विकसित हो रहा है, उसकी भी बात करिये

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने ही लालू यादव और राबड़ी देवी के द्वारा बिहार में किये गये शासन की याद ताजा करा दी।

उन्होंने कहा कि पहले पटना में क्या स्थिति थी, शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं। पहले पटना में रहते थे, चलते थे तो कैसा लगता था? आजकल देख रहे हैं, कितना ज्यादा विकसित हो रहा है। तेजस्वी यादव के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये इस बयान से सभी चौंक उठे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने दौर की बात को याद कर लालू-राबड़ी का नाम लिए बिना एक तरह से राजद पर तंज कस दिया क्योंकि नीतीश कुमार से पहले बिहार में लालू-राबड़ी का शासन था। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने बल पर बिहार को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं और उसके लिए जो भी संभव होगा आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रेस वाले लोग मौजूद हैं। इनको तो हम बराबर नमन करते हैं। हमरा बतवा तो एकाध बार ही छपता है। बात तो उनकी छपती है न, जो लोग करते नहीं हैं, उन्हीं की बात छपती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम तो प्रार्थना कर रहे हैं। ऊपर वालों का जो प्रचार चलता है चलाइए लेकिन बिहार में जो काम हुआ है, कृपा करके उसको चला दें ताकि नई पीढ़ी को जानकारी रहेगी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज देखिए न कितनी महिलाएं यहां पर मौजूद हैं। पहले क्या बुरा हाल था पढ़ाई का। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे खिलाफ जो बोलता है अंड-बंड उसको छापें, कोई दिक्कत हमको नहीं है, हमको कोई मतलब नहीं है। हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे कि कृपा करके पुराने समय से लेकर अब तक जो काम हुआ उसका भी थोड़ी-थोड़ी चर्चा करते रहिएगा।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से कहा कि आप भी तो बिहार के ही रहने वाले हैं। जरा बिहार का भी ख्याल करिए। उन्होंने कहा कि बिहार का कितना बड़ा बड़ा पत्रकार केंद्र में रहता है। उनलोगों से भी कहेंगे कि मेरे खिलाफ जितना बुलवाना है बोलवायें हम कोई दिक्कत नहीं, लेकिन बिहार का विकास हुआ है उसकी चर्चा जरूर करें।

Web Title: Recalling Lalu-Rabri Raj in front of Tejashwi Yadav, Chief Minister Nitish Kumar said, "What was the situation in Patna earlier, when shops were closed in the evening"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे