'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', पोस्टर के जरिए शिवसेना ने राज ठाकरे पर साधा निशाना, कहा असली हिंदुत्व की हुंकार के लिए लोग रैली में हो शामिल

By आजाद खान | Published: May 8, 2022 12:51 PM2022-05-08T12:51:04+5:302022-05-08T13:56:35+5:30

आपको बता दें कि लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चाहीसा मामले के बीच शिवसेना ने पोस्टर के जरिए राज ठाकरे पर निशाना साधा है।

real ones coming beware fake through poster Shiv Sena targeted Raj Thackeray people should join 14 may maharashtra rally real Hindutva | 'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', पोस्टर के जरिए शिवसेना ने राज ठाकरे पर साधा निशाना, कहा असली हिंदुत्व की हुंकार के लिए लोग रैली में हो शामिल

'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', पोस्टर के जरिए शिवसेना ने राज ठाकरे पर साधा निशाना, कहा असली हिंदुत्व की हुंकार के लिए लोग रैली में हो शामिल

Highlightsशिवसेना ने एक बार फिर से राज ठाकरे पर निशाना साधा है। 14 मई को शिवसेना एक रैली करने जा रही है। इस रैली के पोस्टर में लोगों को नकली वाले से सावधान होने की बात कही गई है।

मुंबई: लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चाहीसा मामले को लेकर महाराष्ट्र में आजकल सियासत बहुत गर्म है। इस दौरान शिवसेना और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बीच खूब बयानबाजी भी चल रही है। ऐसे में 14 मई को शिवसेना एक रैली करने जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं। इस रैली की तैयारी के तौर पर शिवसेना जगह-जगह पोस्टर लगा रही है। शिवसेना पोस्टर के जरिए राज ठाकरे पर निशाना साध रही है और बिना उनका नाम लिए हुए पोस्टर के जरिए लोगों को सावधान भी कर रही है। पोस्टर में यह कहा गया है कि असली वाले आ रहे है, ऐसे में नकली वाले से लोग सावधान हो जाए। 

क्या लिखा है पोस्टर में

शिवसेना द्वारा जारी पोस्टर में बिना नाम लिए हुए राज ठाकरे पर निशाना साधा गया है। आम लोगों से रैली में शामिल होने की अपील कर शिवसेना ने पोस्टर पर लिखा है, "असली हिंदुत्व की हुंकार सुनने के लिए रैली में आना ही चाहिए।" वहीं पोस्टर पर राज ठाकरे को भी घेरते हुए उन्हें नकली बताया गया है और लिखा है, "असली आ रहे हैं, नकली से हो जाइये सावधान।" यह पोस्टर शिवसेना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वहीं इस पोस्टर को जगह-जगह पर भी लगाया जा रहा है। 

शिवसेना-मनसे नेता एक दूसरे पर कर रहे है बयानबाजी

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने के बयान से महाराष्ट्र में सियासत चरम पर है। ऐसे में दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे है। कुछ दिन पहले जहां राज ठाकरे ने औरंगाबाद में एक रैली कर शिवसेना पर हमला बोला था वहीं अब शिवसेना 14 मई को रैली करने जा रही है। इस रैली में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी पर मुख्य रुप से शिवसेना हमला करेगी। 

Web Title: real ones coming beware fake through poster Shiv Sena targeted Raj Thackeray people should join 14 may maharashtra rally real Hindutva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे