Bank Holidays June 2021: देश के इन शहरों में आज से तीन दिनों तक सभी बैंक रहेंगे बंद, जानें से पहले चेक करें लिस्ट

By वैशाली कुमारी | Published: June 25, 2021 11:15 AM2021-06-25T11:15:05+5:302021-06-25T11:15:05+5:30

Bank Holidays June 2021: 25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वार्षिक छुट्टियों की लिस्ट निकालता है जिससे ग्राहकों को असुविधा ना हो।

Read this news before going to the bank, there will be a holiday for the next three days | Bank Holidays June 2021: देश के इन शहरों में आज से तीन दिनों तक सभी बैंक रहेंगे बंद, जानें से पहले चेक करें लिस्ट

आज से लेकर अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेगा।

Highlights आज से लेकर अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेगाबैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। जून महीने मे कई छुट्टियां हो चुकी हैं और अभी कुछ होना बाकी है

अगर आप अपने काम के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं तो एक बार जांच ले कि बैंक बंद तो नहीं है। दरअसल आज से लेकर अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेगा। जून महीने मे कई छुट्टियां हो चुकी हैं और अभी कुछ होना बाकी है। चलिए जानते हैं कि बैंक किन कारणों से और किन किन शहरों में बंद रहेगा। 

 25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून को चौथा और आखिरी शनिवार होगा इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद में बैंकों में 28 और 29 जून को खुलेगा और कामकाज होगा। इसके बाद 30 जून बुधवार को फिर से मिजोरम और आइजोल के बैंक बंद रहेगें। दरअसल यहां पर रेमना नी के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा। 

एक नजर छुट्टियों पर 

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
26 जून- महीने का चौथा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी (आइजोल, मिजोरम में बैंक बंद)

बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जा सकते हैं। यहाँ आपको छुट्टियों की लिस्ट मिल जाएगी। 

 

Web Title: Read this news before going to the bank, there will be a holiday for the next three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे