यहां अस्पताल के ICU में भर्ती मरीज को चूहों ने कुतरा, बेहोश की हालत में था मरीज

By एस पी सिन्हा | Published: August 1, 2019 04:51 PM2019-08-01T16:51:22+5:302019-08-01T16:51:22+5:30

झारखंड के धनबाद जिले का पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलः जब चूहे उन्हें काट रहे थे, तब वह बेहोश थे. जानलेवा लापरवाही का आलम यह रहा कि मरीज के दोनों पैरों और अन्य अंगों से खून बहता रहा, लेकिन वार्ड के स्टाफ और नर्स सोते रहे.

rats cut patient in hospital dhanbad district Jharkhand | यहां अस्पताल के ICU में भर्ती मरीज को चूहों ने कुतरा, बेहोश की हालत में था मरीज

File Photo

Highlightsझारखंड के धनबाद जिले में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का हाल जानकार रूह कांप जा रही है. यहां भर्ती मरीजों को चूहों से बचाना एक चुनौती बन गया है.पीएमसीएच के इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कैंसर के मरीज 78 वर्षीय शमीम मल्लिक को रातभर चूहों ने कुतर डाला.

झारखंड के धनबाद जिले में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का हाल जानकार रूह कांप जा रही है. यहां भर्ती मरीजों को चूहों से बचाना एक चुनौती बन गया है. पीएमसीएच के इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कैंसर के मरीज 78 वर्षीय शमीम मल्लिक को रातभर चूहों ने कुतर डाला. इससे उनकी स्थिती नाजूक हो गई है. कैंसर का मरीज शमीम मल्लिक धनबाद के झरिया के रहने वाले हैं. 

बताया जा रहा है कि जब चूहे उन्हें काट रहे थे, तब वह बेहोश थे. जानलेवा लापरवाही का आलम यह रहा कि मरीज के दोनों पैरों और अन्य अंगों से खून बहता रहा, लेकिन वार्ड के स्टाफ और नर्स सोते रहे. जब परिवार वाले मरीज शमीम का कपडा बदलने गए तो कई जगहों से बहते खून को देखकर वे दंग रह गए. 

मरीज के कपड़े जब खोले गए तो शरीर पर चूहों के कुतरने के कई निशान मिले. मरीज के परिवार वालों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीनियर डॉक्टर से की है. परिजनों की शिकायत के बाद शमीम मलिक को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया. 

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आईसीयू में चूहे घूमते रहते हैं. लेकिन, उसे देखने वाला कोई नहीं है. चूहे मरीजों पर हमला कर रहे हैं और आईसीयू के स्टाफ सोते रहते हैं. परिजनों का आरोप है कि रातभर चूहे मरीज को कुतरते रहे और किसी ने मरीज की सुध तक नहीं ली. 

उन्‍होंने कहा कि वार्ड के स्टाफ और नर्स ने मरीज का सही तरीके से ध्यान नहीं रखा. मामले में अस्पताल के अधीक्षक डा. एचके सिंह का कहना है कि बुधवार को आईसीयू समेत आसपास की गंदगी की सफाई कराई गई थी. उनकी मानें तो वार्ड में चूहे नहीं आए. 

अस्पताल प्रबंधन आईसीयू में चूहों की मौजूदगी की बात खारिज न कर दे, इसलिए मरीज के परिजनों ने इसे लेकर एक वीडियो भी बनाया है. वीडियो में पास वाले बेड पर मौजूद मरीज के एक थैले में चूहा घुसा हुआ दिख रहा है. थैला हिलाने के बाद चूहा निकला और बेड के पास दुबक गया.

Web Title: rats cut patient in hospital dhanbad district Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे