गाजियाबाद मारपीट मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर लगा रासुका

By भाषा | Updated: July 1, 2021 00:22 IST2021-07-01T00:22:15+5:302021-07-01T00:22:15+5:30

Rasuka on Samajwadi Party worker in Ghaziabad assault | गाजियाबाद मारपीट मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर लगा रासुका

गाजियाबाद मारपीट मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर लगा रासुका

गाजियाबाद, 30 जून उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम पर हमला मामले में सोशल मीडिया पर ‘‘आपत्तिजनक’’ पोस्ट डालने के लिए गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गाजियाबाद पुलिस ने मामले के संबंध में उम्मेद पहलवान इदरिसी के खिलाफ लोनी बॉर्डर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें 19 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (गाजियाबाद ग्रामीण) इराज राजा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

अधिकारियों के अनुसार इदरिसी के खिलाफ सख्त कानून लगाये गये हैं क्योंकि उसने ‘सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की।’’ सख्त रासुका के तहत आरोपी को एक साल तक जेल में रखा जा सकता है जो हर तीन महीने में उच्च न्यायालय द्वारा समीक्षा के अधीन होता है।

यह प्राथमिकी एक स्थानीय पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज की गयी है। आरोप है कि इदरिसी ने ‘‘बेवजह’’ वह वीडियो बनाया जिसमें अब्दुल समद सैफी ने दावा किया कि कुछ लड़कों ने उन्हें पीटा और ‘‘जय श्रीराम’’ का नारा बोलने के लिए मजबूर किया। प्राथमिकी में आरोप है कि इदरिसी ने ‘‘सांप्रदायिक सौहार्द’’ बिगाड़ने की मंशा से यह वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर पोस्ट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rasuka on Samajwadi Party worker in Ghaziabad assault

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे