अनुच्छेद 370 पर आरएसएस ने कहा, केंद्र का निर्णय राष्ट्रीय हित के लिए ‘बहुत जरूरी’  

By भाषा | Updated: August 5, 2019 15:43 IST2019-08-05T15:43:16+5:302019-08-05T15:43:16+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गए एक संयुक्त बयान में कहा कि सभी को अपने हितों और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और निर्णय का स्वागत और समर्थन करना चाहिए।

Rashtriya Swayamsevak Sangh on resolution revoking Article 370 from J&K: We welcome the courageous step by govt. | अनुच्छेद 370 पर आरएसएस ने कहा, केंद्र का निर्णय राष्ट्रीय हित के लिए ‘बहुत जरूरी’  

राज्य का विभाजन जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है। 

Highlightsहम सरकार के साहसी कदम का हार्दिक स्वागत करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित देश के लिए बहुत आवश्यश्क निर्णय था।इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के निर्णय की प्रशंसा की और इसे ‘‘साहसी’’ और जम्मू-कश्मीर सहित देश के हित के लिए ‘‘बहुत आवश्यक’’ बताया।

भागवत और सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गए एक संयुक्त बयान में कहा कि सभी को अपने हितों और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और निर्णय का स्वागत और समर्थन करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार के साहसी कदम का हार्दिक स्वागत करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित देश के लिए बहुत आवश्यश्क निर्णय था।’’ इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है। 

Web Title: Rashtriya Swayamsevak Sangh on resolution revoking Article 370 from J&K: We welcome the courageous step by govt.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे