राष्ट्रीय जनता दलः 26वां स्थापना दिवस मनाया गया, लालू यादव के बीमार होने से नहीं मना जश्न

By एस पी सिन्हा | Published: July 5, 2022 08:08 PM2022-07-05T20:08:13+5:302022-07-05T20:09:38+5:30

Rashtriya Janata Dal: 26वां स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव जेल में तो नहीं हैं, लेकिन फिलहाल अस्पताल में होने की वजह से नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी रही.

Rashtriya Janata Dal 26th foundation day celebrated did not celebrate Lalu Yadav's illness | राष्ट्रीय जनता दलः 26वां स्थापना दिवस मनाया गया, लालू यादव के बीमार होने से नहीं मना जश्न

पटना समेत राज्य के अन्य जिला मुख्यालय कार्यक्रम का आयोजन होना था.

Highlightsस्थापना दिवस के मौके पर सिर्फ पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया.राजद का पूरा दारोमदार तेजस्वी यादव देखते हैं.राजद बिहार में नंबर वन है और उसके पास अभी 80 विधायक हैं. 

पटनाः राजद का आज 26वां स्थापना दिवस मनाया गया. लालू प्रसाद यादव ने 26 साल पहले अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी. जनता दल से अलग होते हुए लालू ने जब राजद की बुनियाद डाली थी तो उस वक्त उनके सामने बड़ी राजनीतिक चुनौती थी.

लेकिन पिछले 26 सालों में राजद ने बिहार की राजनीति से लेकर केंद्रीय राजनीति तक अपना दखल बनाए रखा. इस दौरान पार्टी कई बार बेहद कमजोर भी नजर आई और संघर्ष के साथ उसमें उभार भी देखने को मिला. आज पार्टी के 26वां स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव जेल में तो नहीं हैं, लेकिन फिलहाल अस्पताल में होने की वजह से नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी रही.

इस वजह से किसी तरह का जश्न नहीं मनाया गया. हालांकि, पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सिर्फ पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया. पार्टी का पूरा फोकस पार्टी की सदस्यता अभियान पर है. वैसे तो स्थापना दिवस के मौके पर पटना समेत राज्य के अन्य जिला मुख्यालय कार्यक्रम का आयोजन होना था.

लेकिन लालू यादव की तबीयत को देखते हुए पार्टी की ओर से किसी तरह का जश्न नहीं मनाया गया. यहां बता दें कि आज से 26 साल पहले 1997 में राजद की स्थापना हुई थी. लालू प्रसाद यादव ने अपने दम पर 1997 में राजद को खड़ा किया था.

तब स्थापना के वक्त उनके साथ रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह समेत 17 लोकसभा सांसद और आठ राज्यसभा सांसदों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. पार्टी की स्थापना के साथ ही लालू प्रसाद यादव को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था और आज भी वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. हालांकि अब पार्टी का पूरा दारोमदार उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव देखते हैं. आज पार्टी बिहार में नंबर वन है और उसके पास अभी 80 विधायक हैं. 

Web Title: Rashtriya Janata Dal 26th foundation day celebrated did not celebrate Lalu Yadav's illness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे