एक अगस्त से आम लोगों के लिये खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:46 IST2021-07-23T19:46:42+5:302021-07-23T19:46:42+5:30

Rashtrapati Bhavan will open for common people from August 1 | एक अगस्त से आम लोगों के लिये खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन

एक अगस्त से आम लोगों के लिये खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन

नयी दिल्ली, 23 जुलाई राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय एक अगस्त से आम लोगों के लिये फिर से खुल जाएंगे। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। कोविड-19 के प्रकोप के कारण ये अप्रैल से मध्य से बंद थे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, शनिवार और रविवार को अलग-अलग समयावधि में राष्ट्रपति भवन का दीदार किया जा सकता है। लोग पूर्वाह्न साढ़े 10 से लेकर साढ़े 11, साढ़े 12 से डेढ़ और ढाई से साढ़े 3 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन के दर्शन कर सकेंगे। अधिकतम 25 लोग दीदार कर सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार) अलग-अलग समयावधि में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का दीदार किया जा सकता है। लोग सुबह साढ़े 9 से लेकर साढ़े 11, साढ़े 11 से 1, डेढ़ से 3 और साढ़े 3 से 5 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के दर्शन कर सकेंगे। अधिकतम 50 लोग दीदार कर सकते हैं।

बयान के अनुसार ''राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय एक अगस्त से दर्शन के लिये खोल दिये जाएंगे, जो कोविड-19 के प्रकोप के कारण अप्रैल के मध्य से बंद थे।''

राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन या राष्ट्रपति भवन संग्रहालय की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराए जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rashtrapati Bhavan will open for common people from August 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे