बलात्कार पीड़िता को आरोपी के साथ घूमाया गया: एनसीपीसीआर ने मप्र पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 15:57 IST2021-03-30T15:57:40+5:302021-03-30T15:57:40+5:30

Rape victim roped with accused: NCPCR seeks inquiry report from MP Police | बलात्कार पीड़िता को आरोपी के साथ घूमाया गया: एनसीपीसीआर ने मप्र पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी

बलात्कार पीड़िता को आरोपी के साथ घूमाया गया: एनसीपीसीआर ने मप्र पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 30 मार्च राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने एक किशोरी से कथित बलात्कार और उसे आरोपी के साथ रस्सी से बांध कर गांव में घूमाए जाने की घटना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपने का मंगलवार को आदेश दिया।

पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में रविवार को 16 वर्षीय किशोरी के साथ 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पीड़िता और आरोपी को रस्सी से बांध कर गांव में घूमाया।

घटना के सिलसिले में बलात्कार के आरोपी सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किशोरी और आरोपी को रस्सी से बांध दिया गया है तथा उन्हें पीटा जा रहा है और उन्हें जबरन सरेआम घूमाया जा रहा है। साथ ही, उस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में एनसीपीसीआर ने उनसे इस विषय की जांच करने और कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा है।

आयोग ने कहा, ‘‘ इस मामले की जांच रिपोर्ट यह पत्र के मिलने के 24 घंटे के अंदर आयोग को सौंपी जाए। यह अवश्य ही सुनिश्चित किया जाए कि जांच के दौरान पीड़िता की पहचान का खुलासा नहीं हो।’’

आयोग ने यह भी जानना चाहा है कि पीड़िता पर हुए अत्याचार और उत्पीड़न का एक अलग मामला दर्ज किया गया है, या नहीं। आयोग ने यह भी सवाल किया है कि प्राथमिकी में किशोर न्याय अधिनियम की संबद्ध धाराएं लगाई गई हैं, या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape victim roped with accused: NCPCR seeks inquiry report from MP Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे