नोएडा में किशोरी से बलात्कार, आरोपी की तलाश जारी

By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:18 IST2021-10-22T16:18:05+5:302021-10-22T16:18:05+5:30

Rape of a teenager in Noida, the search for the accused continues | नोएडा में किशोरी से बलात्कार, आरोपी की तलाश जारी

नोएडा में किशोरी से बलात्कार, आरोपी की तलाश जारी

नोएडा, 22 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक किशोरी से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी की रहने वाली एक किशोरी को अजय उर्फ करण नामक युवक पांच अगस्त को बहला-फुसलाकर नोएडा लाया था, जहां एक होटल में उसने किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस से शिकायत की थी। घटनास्थल नोएडा होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने मामले को नोएडा स्थानांतरित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

इस बीच, थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत आने वाले एक गांव से एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। उन्होंने बताया कि अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape of a teenager in Noida, the search for the accused continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे