हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर: बीजेपी सांसद का बयान, 'ऐसे अपराधियों का 7-15 दिनों में होना चाहिए एनकाउंटर'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 6, 2019 15:56 IST2019-12-06T15:56:43+5:302019-12-06T15:56:43+5:30
Locket Chatterjee: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि रेप जैसे अपराध करने वाला का 7 से 15 दिनों में एनकाउंटर कर देना चाहिए

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा रेप के अपराधियों का होना चाहिए एनकाउंटर
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को हैदराबाद की महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के चार आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है। लॉकेट ने कहा कि ऐसे एनकाउंटर को कानूनी बना देना चाहिए।
पुलिस के मुताबिक, चारो आरोपियों को शुक्रवाब सुबह क्राइम स्थल पर ले जाया गया था, जहा डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद हुआ था। इन चारों आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर घटनास्थल से भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ये चारों मारे गए।
रेप के अपराधियों का 7-15 दिनों में कर देना चाहिए एनकाउंटर: बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने एएनआई से कहा, ये हमारे देश के लिए उठाया गया बहुत अच्छा कदम है, सुबह जब मैंने ये खबर पढ़ी तो मुझे बहुत अच्छा लगा। अब पीड़िता की आत्मा को शांति मिलेगी। उनके परिजनों को शांति मिलेगी। ऐसे एनकाउंटर को कानूनी बना देना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा कुछ होता है तो अपराधियों को फांसी दी जानी चाहिए या या फिर 7 से 15 दिनों में एनकाउंटर में मार देना चाहिए। मैं हैदराबाद पुलिस का आज के एनकाउंटर के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।'
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों ने 27 नवंबर को हैदराबाद की महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी और उनका जला हुआ शव 28 नवंबर को बरामद हुआ था।