भगोड़े नीरव नोदी का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज- 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का'

By विनीत कुमार | Updated: March 9, 2019 09:41 IST2019-03-09T09:41:40+5:302019-03-09T09:41:40+5:30

हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर भारत में बैंकों से करीब 13 हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।

randeep singh surjewala takes dig on bjp after nirav modi recent video in london | भगोड़े नीरव नोदी का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज- 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का'

रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज (फाइल फोटो)

Highlightsनीरव मोदी के लंदन में रहने की पुष्टि के बाद कांग्रेस का बीजेपी पर तंजरणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर साधा निशाना

पीएनबी स्कैम के आरोपी नीरव मोदी का ताजा वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का, मोदी है तो मुमकिन है।' दरअसल, नीरव मोदी का ताजा वीडियो इंग्लैंड के एक अखबार 'टेलीग्राफ' के हवाले से मामने आया है जिसमें वह लंदन की सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है।

हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर भारत में बैंकों से करीब 13 हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है और मामला सामने आने के बाद पिछले साल वह फरार हो गया था। रणदीप सुरजेवाला ने इस पूरे मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए दो ट्वीट किये। 


 

बता दें कि नीरव मोदी के इन दिनों लंदन में रहने की रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए अखबार टेलीग्राफ ने बताया है कि भारत के इस भगोड़े ने वहां भी हीरे का अपना नया बिजनेस शुरू किया है। वीडियो से भी यह भी साफ होता है कि नीरव मोदी ने अपना हुलिया बदल लिया है। पहले की तस्वीरों में क्लीन सेव नजर आने वाला नीरव ने बड़ी-बड़ी मूंछे रख ली हैं। 

अखबार के अनुसार मोदी को इंग्लैंड में नेशनल इंश्योरेंस नंबर भी हाल के महीनों में मिल गया है। साथ ही वह इंग्लैंड में बैठकर आसानी से ऑनलाइन तरीके से अपने बैक अकाउंट भी चला सकता है। इंग्लैंड में काम करने के लिए नेशनल इंश्योरेंस नंबर हासिल करना जरूरी है।

नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) कागजात के आधार पर अपनी कंपनी के लिए करोड़ो रुपये पंजाब नेशनल बैंक से लिए थे। मामला सामने आने तक वह भारत छोड़ कर भाग चुका था।

Web Title: randeep singh surjewala takes dig on bjp after nirav modi recent video in london

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे