महाराष्ट्र  के CM उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज अयोध्या में करेंगा रामलला का दर्शन, कोरोना वायरस की वजह से लिया ये फैसला

By अनुराग आनंद | Published: March 7, 2020 09:15 AM2020-03-07T09:15:17+5:302020-03-07T09:16:22+5:30

रामलला के दर्शन के बाद उनका सरयू नदी के किनारे होने वाली आरती में शामिल होने के कार्यक्रम को कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। यही नहीं वह किसी प्रकार की जनसभा में भी हिस्सा नहीं लेंगे। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Ramlala will visit Ayodhya today to mark 100 days of Maharashtra CM Uddhav Thackeray government | महाराष्ट्र  के CM उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज अयोध्या में करेंगा रामलला का दर्शन, कोरोना वायरस की वजह से लिया ये फैसला

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsशिवसेना नेता संजय राउत ने  शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की जानकारी दी हैमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सात मार्च को अयोध्या यात्रा से पहले शिवसेना के सदस्य बृहस्पतिवार की दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से वहां के लिए रवाना हुए थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना उद्धव ठाकरे आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। अपने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे ने दर्शन करने का फैसला लिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत के मुताबिक उद्धव 7 मार्च को दोपहर में रामलला के दर्शन करेंगे।

इसके अलावा, रामलला के दर्शन के बाद उनका सरयू नदी के किनारे होने वाली आरती में शामिल होने के कार्यक्रम को कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। यही नहीं वह किसी प्रकार की जनसभा में भी हिस्सा नहीं लेंगे। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Mumbai: Maharashtra Chief Minister and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray leaves for Ayodhya. pic.twitter.com/AiG08QyR3M

— ANI (@ANI) March 7, 2020

शिवसेना नेता संजय राउत ने  शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की जानकारी दी है। इससे अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सात मार्च को अयोध्या यात्रा से पहले शिवसेना के सदस्य बृहस्पतिवार की दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से वहां के लिए रवाना हुए थे। शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भगवान राम की पूजा करेंगे।

28 नवम्बर 2019 को पदभार संभालने वाले ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यास के गठन की घोषणा करने के बाद अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 18 कोच वाली विशेष रेलगाड़ी को किसी व्यक्ति विशेष ने आईआरसीटीसी के मार्फत मुंबई से अयोध्या और फिर वापसी के लिए बुक किया है।

उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों को लेकर जाने वाली रेलगाड़ी करीब 45 मिनट की देरी से रवाना हुई थीं। इसे कुर्ला के एलटीटी स्टेशन से दोपहर सवा एक बजे रवाना होना था। अधिकारी के मुताबिक रेलगाड़ी शुक्रवार की शाम को अयोध्या पहुंचेगी और अगले दिन वहां से वापस आएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रेलगाड़ी के नौ मार्च की सुबह पांच बजे एलटीटी पहुंचने की संभावना है। 
 

Web Title: Ramlala will visit Ayodhya today to mark 100 days of Maharashtra CM Uddhav Thackeray government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे