रामदेव की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना : महाराष्ट्र कोविड कार्य बल के सदस्य

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:57 IST2021-05-22T18:57:32+5:302021-05-22T18:57:32+5:30

Ramdev's remarks irresponsible: members of Maharashtra Kovid Task Force | रामदेव की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना : महाराष्ट्र कोविड कार्य बल के सदस्य

रामदेव की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना : महाराष्ट्र कोविड कार्य बल के सदस्य

मुंबई, 22 मई महाराष्ट्र कोविड-19 कार्य बल के सदस्य और वरिष्ठ चिकित्सक शशांक जोशी ने एलोपैथी पर योग गुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी को शनिवार को गलत और गैर जिम्मेदाराना बताया।

वहीं आज दिन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी रामदेव की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। वायरल हुए एक वीडियो में रामदेव ने एलोपैथी को ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ बताते हुए कहा था कि एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा स्वीकृत रेमडेसिविर, फेवीफ्लू और अन्य दवाएं कोविड-19 का उपचार करने में असफल रही हैं।

मराठी समाचार चैनल से बातचीत में डॉक्टर जोशी ने कहा, ‘‘ऐसी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करना गलत है। रेमडेसिविर उपचार में सहायता करती है, लेकिन यह जीवन रक्षक दवा नहीं है। इसका किसी भी व्यक्ति पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। ऐलोपैथी के बारे में ऐसी टिप्पणी करना गलत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों का भी सम्मान करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramdev's remarks irresponsible: members of Maharashtra Kovid Task Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे