पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का किया दावा, कंपनी ने कहा- 5 से 6 दिन में ठीक हो रहे हैं मरीज, जल्द देंगे सबूत

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2020 05:10 PM2020-06-13T17:10:47+5:302020-06-13T17:23:06+5:30

भारत में कोरोना वायरस के 3,08,993 मामले हैं और 8,884 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आए हैं।

Ramdev's Patanjali claims to have discovered cure for coronavirus Acharya Balkrishna | पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का किया दावा, कंपनी ने कहा- 5 से 6 दिन में ठीक हो रहे हैं मरीज, जल्द देंगे सबूत

Patanjali CEO Acharya Balkrishna and Baba Ramdev (File Photo)

Highlightsपतंजलि के सीईओ (CEO) आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारत में कोरोना के आते ही हमने रिसर्च के लिए एक वैज्ञानिकों की टीम बनाई थी।पतंजलि के सीईओ (CEO)आचार्य बालकृष्ण ने कहा, हमारी दवा लेने के बाद, COVID-19 रोगी 5-14 दिनों में ठीक हो गए हैं।

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पतंजलि आयुर्वेद ने दावा किया है कि उनकी दवाईयों से कई कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। भारत में हरिद्वार के पतंजलि शोध केंद्र ने कोरोना रोगियों को ठीक करने वाली दवा बनाने का दावा किया है और कहा है कि इस दवा के क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी जल्द आने वाला है। इस पूरे मामले पर पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ (CEO) आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishn)  ने बताया है कि कोरोना भारत में आते ही हमने वैज्ञानिकों की एक टीम का गठन किया था। पहले सिमुलेशन की गई और ऐसे कंपाउंड्स ढुंढे गए जो वायरस से लड़ सकें। हमने स्टडी के आधार पर हर तरह के कोरोना मरीज गंभीर से अत्यंत गंभीर पर इनका टेस्ट किया हमें 100 प्रतिशत प्रभावी रिजल्ट मिले हैं।


 पतंजलि के सीईओ (CEO)आचार्य बालकृष्ण ने कहा, हमारी दवा लेने के बाद, COVID-19 रोगी 5-14 दिनों में ठीक हो गए और फिर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। तो, हम कह सकते हैं कि COVID-19 के लिए इलाज आयुर्वेद के माध्यम से संभव है। हम केवल नियंत्रित नैदानिक परीक्षण कर रहे हैं। अगले 4-5 दिनों में, सबूत और डेटा हमारे द्वारा जारी किए जाएंगे। 

Patanjali CEO Acharya Balkrishna and Baba Ramdev (File Photo)
Patanjali CEO Acharya Balkrishna and Baba Ramdev (File Photo)

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि अपने संस्थान में हर विभाग को सिर्फ और सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पर काम करने में लगा दिया है। 

भारत में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

भारत में कोरोना वायरस के 3,08,993 मामले हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार (13 जून) को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। 3,08,993 मामलों में से मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन आंकडों के अनुसार संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है

English summary :
Patanjali Ayurved has claimed that many Corona patients have been cured by their medicines. The Patanjali research center in Haridwar in India has claimed to have made a medicine to cure corona patients and said that the clinical control trial results of this drug are also coming soon.


Web Title: Ramdev's Patanjali claims to have discovered cure for coronavirus Acharya Balkrishna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे