Ramdas Athawale-Rahul Gandhi: आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी, कांग्रेस सांसद के खिलाफ ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेंगे केंद्रीय मंत्री आठवले, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2024 04:33 PM2024-09-13T16:33:03+5:302024-09-13T16:34:35+5:30
Ramdas Athawale-Rahul Gandhi: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता और कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रयास करेगा तो उससे निपटा जाएगा।
Ramdas Athawale-Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को धर्मशाला में कहा कि दलित समुदाय और ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेगी। हाल ही में अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है। गांधी के बयान के बारे में एक सवाल के जवाब में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता और कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रयास करेगा तो उससे निपटा जाएगा।
राहुल गांधी बेकार आदमी जूता मार आंदोलन होगा @RahulGandhi@RamdasAthawale@RSSorg@priyankagandhi@ashokgehlot51@DelhiPolice@BJP4Delhi@kcvenugopalmp@BJP4India@narendramodi@Jairam_Ramesh@AICCMedia@sushant_m@SachinAhimsa@srinivasiycpic.twitter.com/OomfMtV7zz
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 13, 2024
आठवले कृषि को सहकारी समितियों से जोड़ने, यूक्रेन और रूस, इजराइल और हमास के संदर्भ में युद्ध के हालात जारी रहने और भारत में आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विश्व सहकारी आर्थिक मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए धर्मशाला में थे।
Dalit community will launch 'Jute Maro Andolan' against Rahul over quota remark: Athawale#RahulGandhiinUSA#RahulGandhi#RamdasAthawale#Congress@RamdasAthawalehttps://t.co/v3ES1ZT7hU
— NewsDrum (@thenewsdrum) September 13, 2024
आठवले ने कहा, ‘‘दलित समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आरक्षण पर टिप्पणी के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ देशव्यापी ‘जूते मारो’ आंदोलन शुरू करेगी।’’ उन्होंने कहा कि गांधी पर जूते फेंके जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी बेकार आदमी हैं। वह जब भी इंग्लैंड या अमेरिका जाते हैं, तो भारत के खिलाफ बातें करते हैं।’’
#आरक्षण को खत्म करने की बात कहकर@RahulGandhi ने काँग्रेस @INCIndia का दलितविरोधी चेहरा देश के सामने फिर से ला दियाहै।आरक्षण समाप्ति के बयान पर राहुलको देशभर का दलित,आदिवासी व पिछड़ा वर्ग सबक सिखाएगा।पूजनीय बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा संविधान द्वारा दिए आरक्षण कभी समाप्त नही होगा।
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) September 13, 2024
उन्होंने गांधी को सलाह दी कि वे आपत्तिजनक बयान नहीं दें। उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे संभव है कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है? अगर देश में कोई लोकतंत्र नहीं है तो राहुल गांधी कैसे 99 सीट प्राप्त करके नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने हमें जनादेश दिया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सभी को आगे ले जा रही है।’’
आठवले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ???? का अंत करने के बारे में बात करके राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा देश के सामने ला दिया है। आरक्षण खत्म करने के बयान पर दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग राहुल को सबक सिखाएगा। पूज्य बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान के जरिए जो आरक्षण दिया है, वह कभी खत्म नहीं होगा।’’