Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया दुनिया भर में भगवान राम पर जारी हुए टिकटों की पुस्तक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2024 12:26 PM2024-01-18T12:26:35+5:302024-01-18T12:34:14+5:30

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।

Ram Mandir: Prime Minister Narendra Modi released the book of stamps issued on Lord Ram across the world | Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया दुनिया भर में भगवान राम पर जारी हुए टिकटों की पुस्तक

साभार- एक्स

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी कियाइसके अलावा पीएम मोदी ने दुनिया भर में श्रीराम पर जारी टिकटों की एक पुस्तिका भी जारी कीदेश इस समय अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों में जुटा हुआ है

नई दिल्ली:अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों के संग्रह की एक पुस्तिका भी जारी की।

देश इस समय अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों में जुटा हुआ है। राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन एवं प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो गए थे, जो अनवरत जारी हैं।

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था। रामलला की मूर्ति को पहले मंदिर परिसर में भ्रमण कराने की योजना थी लेकिन मूर्ति वजनी थी। इस कारण से उस मूर्ति की जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति पूरे परिसर में घुमाई गई।

वहीं रामलला की मूर्ति भ्रमण से पहले बुधवार की दोपहर में निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा की थी। उसके बाद महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी और मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रामायण पर नृत्य की प्रस्तुती दी।

मालूम हो कि अयोध्या में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम में न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और दुनिया के करीब 6000 भक्त शामिल होंगे। श्रद्धालुओं की इस संख्या में लगभग 4000 साधु-संत भी शामिल होंगे। 

Web Title: Ram Mandir: Prime Minister Narendra Modi released the book of stamps issued on Lord Ram across the world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे