Ram Mandir Pran Pratishtha Live: रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभूतपूर्व और भावुक क्षण, प्रधानमंत्री मोदी बोले-बड़े सौभाग्य की बात, सेना हेलीकॉप्टरों ने की मंदिर पर पुष्प वर्षा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 22, 2024 01:01 PM2024-01-22T13:01:32+5:302024-01-22T13:12:31+5:30

Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए। गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया।

Ram Mandir Pran Pratishtha Live PM Modi participates Consecration of Ram Lalla idol is an unprecedented and emotional moment, Prime Minister Modi said - it is a matter of great good fortune, Army helicopters showered flowers on the temple watch 10 video | Ram Mandir Pran Pratishtha Live: रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभूतपूर्व और भावुक क्षण, प्रधानमंत्री मोदी बोले-बड़े सौभाग्य की बात, सेना हेलीकॉप्टरों ने की मंदिर पर पुष्प वर्षा, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsअयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्रतिमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया गया।

Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक अभूतपूर्व और भावुक क्षण है। इस दिव्य समारोह का हिस्सा बनना बड़े सौभाग्य की बात है। सेना के हेलीकॉप्टरों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच अयोध्या में राम मंदिर पर पुष्प वर्षा की। 

अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इससे संबंधित अनुष्ठान में भाग लिया। सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया।

प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए। गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया । अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यान्ह में साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम।’’ मोदी समारोह के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उनका कुबेर टीला भी जाने का कार्यक्रम है। वह राम मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से भी बातचीत करेंगे।

English summary :
Ram Mandir Pran Pratishtha Live PM Modi participates Consecration of Ram Lalla idol is an unprecedented and emotional moment, Prime Minister Modi said - it is a matter of great good fortune, Army helicopters showered flowers on the temple watch 10 video


Web Title: Ram Mandir Pran Pratishtha Live PM Modi participates Consecration of Ram Lalla idol is an unprecedented and emotional moment, Prime Minister Modi said - it is a matter of great good fortune, Army helicopters showered flowers on the temple watch 10 video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे