Raksha Bandhan 2024: 1.29 करोड़ महिला लाभार्थियों को राखी का तोहफा, खाते में 250-250 रुपये
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2024 18:35 IST2024-08-11T18:03:53+5:302024-08-11T18:35:58+5:30
Raksha Bandhan 2024 rakhi bandhne ka time Ladli Behna Yojana: महिलाएं सम्मान की हकदार हैं और रक्षाबंधन (जो 19 अगस्त को मनाया जाएगा) को एक पवित्र त्योहार बताया।

file photo
Raksha Bandhan 2024 rakhi bandhne ka time Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में मासिक 1,250 रुपये की सहायता के साथ राखी के त्योहार के लिए अतिरिक्त 250 रुपये अंतरित किए। इस प्रकार कुल 1,897 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की गई।
यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं सम्मान की हकदार हैं और उन्होंने रक्षाबंधन (जो 19 अगस्त को मनाया जाएगा) को एक पवित्र त्योहार बताया। अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनावों से कुछ महीनों पहले लाडली बहना योजना शुरू की थी।