देश के किसान समझौते पर पहुंचने तक घर नहीं लौटेंगे: राकेश टिकैत

By अनुराग आनंद | Updated: February 13, 2021 07:40 IST2021-02-13T07:37:21+5:302021-02-13T07:40:08+5:30

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की कमेटी से बातचीत कर किसी समझौते पर नहीं पहुंच जाती है।

Rakesh Tikait say's Country's farmers will not return home till agreement is reached | देश के किसान समझौते पर पहुंचने तक घर नहीं लौटेंगे: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने दलाल खाप में आंदोलन के लंबा चलने की बात कही (फाइल फोटो)

Highlightsदलाल खाप 84’की ओर से आयोजित महापंचायत को राकेश टिकैत ने संबोधित किया।राकेश टिकैत बोले यह आंदोलन पूरे देश में फैला हुया है और यह केवल पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश तक सीमित नही है।

बहादुरगढ़: भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में किसान नेताओं की बैठक करने के कार्यक्रम का खुलासा करते हुये कहा कि केंद्र सरकार जब तक किसानों के साथ किसी समझौते पर नहीं पहुंच जाती है तब तक दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान घर नहीं लौटेंगे।

टिकैत की यह टिप्पणी उनके पहले के बयानों से अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक कानून वापस नहीं लिये जाते हैं तब तक घर वापसी नहीं होगी । यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या यह उनके रूख में किसी तरह के बदलाव को दर्शाता है।

सरकार को किसान संगठनों के साथ बातचीत करनी होगी: किसान नेता

सरकार किसान संगठनों से कहती आ रही है कि वह इन कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की बजाये किसी दूसरे विकल्प पर विचार करें। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान संगठनों के साथ बातचीत करनी होगी । टीकरी सीमा ‘दलाल खाप 84’की ओर से आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार कमेटी से बातचीत कर किसी समझौते पर नहीं पहुंच जाती है।’’

किसान आंदोलन पूरे देश में फैला हुआ है: राकेश टिकैत

उन्होंने दावा किया यह आंदोलन पूरे देश में फैला हुया है और यह केवल पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश तक सीमित नही है जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और महापंचायत आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि वे गुजरात जायेंगे । टिकैत ने आरोप लगाया कि गुजरात के किसानों पर आंदोलन का समर्थन नहीं करने के लिये दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग गुजरात एवं अन्य राज्यों में भी बैठक करेंगे ।’’ 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Rakesh Tikait say's Country's farmers will not return home till agreement is reached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे