राज्य सभा सदस्य ने शाह से असम-मिजोरम विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:33 IST2021-07-28T19:33:35+5:302021-07-28T19:33:35+5:30

Rajya Sabha member requests Shah to convene an all-party meeting on Assam-Mizoram dispute | राज्य सभा सदस्य ने शाह से असम-मिजोरम विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया

राज्य सभा सदस्य ने शाह से असम-मिजोरम विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 28 जुलाई राज्य सभा सदस्य रिपुन बोरा ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वह असम व मिजोरम के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद के स्थायी समाधान की तलाश के लिये दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पूर्वोत्तर के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक आयोजित करें।

शाह को लिखे एक पत्र में कांग्रेस सांसद ने चेतावनी दी कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो असम-मिजोरम सीमा पर स्थिति बद से बद्तर हो सकती है और इसका बुरा असर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा।

मिजोरम पुलिस द्वारा असम के अधिकारियों के एक दल पर सोमवार को की गई गोलीबारी में असम पुलिस के पांच कर्मियों की जान चली गई थी जबकि एक पुलिस अधीक्षक समेत 50 से ज्यादा अन्य घायल हो गए थे।

बोरा ने कहा कि असम-मिजोरम सीमा विवाद विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है और दोनों राज्यों के बल अब भी सीमा पर “जवाब” देने के मूड में हैं।

सांसद ने कहा कि गोलीबारी और पुलिस कर्मियों की मौत की खबर सभी पूर्वोत्तर राज्यों और देश भर में फैली है और दोनों राज्यों में तनावपूर्ण स्थिति की वजह से भीड़ द्वारा हिंसा की और घटनाएं हो सकती हैं।

उन्होंने पत्र में कहा, “सीमा विवाद से जुड़े मामले में अगर सकारात्मक राजनीतिक प्रतिक्रिया के साथ तनाव को तत्काल दूर नहीं किया गया तो दोनों राज्यों में स्थिति बद से बद्तर हो सकती है और इसका असर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा।”

उन्होंने कहा, “इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पूर्वोत्तर राज्यों के सभी राजनीतिक दलों, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व स्थानीय राजनीतिक दलों समेत, तथा सभी पक्षकारों की बैठक प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बुलाएं जिससे स्थायी समाधान हासिल किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajya Sabha member requests Shah to convene an all-party meeting on Assam-Mizoram dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे