बसपा का आरोप, बीजेपी ने हमारे विधायक को अगवा कर जीता राज्यसभा चुनाव

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2018 01:52 IST2018-03-24T01:52:59+5:302018-03-24T01:52:59+5:30

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में 10 में से 9 सीजों पर बीजेपी का कब्जा रहा। वहीं, सपा को एक सीट मिली है।

Rajya Sabha Elections BSP Satish Mishra said BJP used money and power to win election | बसपा का आरोप, बीजेपी ने हमारे विधायक को अगवा कर जीता राज्यसभा चुनाव

बसपा का आरोप, बीजेपी ने हमारे विधायक को अगवा कर जीता राज्यसभा चुनाव

लखनऊ, 24 मार्च; उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी ने 10 सीटों में से 9 सीटों पर कब्जा किया है तो वहीं सपा को मात्र एक सीट मिली है। इस बात से बौखलाए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बीजेपी चुनाव को गलत तरीके से जीतने का आरोप लगाया है। बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में धांधली कर जीत हासिल की है। 

सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीएसपी के प्रत्याशी को हराने के लिए मुख्तार अंसारी को वोट डालने से रोका गया है। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को वोट डालने के लिए कोर्ट ने इजाजत दे दी थी। लेकिन उनको बीजेपी ने जानकर उनको वोट डालने से रोकने के लिए जेल में डाल दिया था। 



सतीश चंद्र मिश्रा ने आगे कहा, ''हम चुनाव आयोग के फैसले के बाद कोर्ट  गए। जहां से मुख्तार अंसारी को वोट डालने की इजाजत भी मिली। ऐसे में प्रशासन का काम था कि वह जेल में जाकर मुख्तार अंसारी का वोट ले। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बीजेपी की साजिश के तहत उनको वोट डालने से रोका गया है। ताकी बीजेपी 9वीं सीट भी जीत जाए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चुनावों में मुख्तार अंसारी को जेल से लाकर वोट डलवाया गया है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: जानें कौन कहां से कितनी सीटों पर जीता, यहां देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने हमारे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा करवा लिया। उनसे जोर-जबरदस्ती करके वोट लेने का काम किया गया। इतना ही नहीं, जो दो विधायक दूसरे दल के थे, उनके साथ भी बीजेपी ने जबरदस्ती की और उनसे वोट लिया। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वोटिंग के दौरान भी जमकर घोटला किया गया है। इस चुनाव में जितनी धांधली हुई है, उतनी आज से पहले कभी नहीं हुई थी। बीजेपी ने इस चुनाव में जीतने के लिए बल और धन दोनों का प्रयोग किया है। 

Web Title: Rajya Sabha Elections BSP Satish Mishra said BJP used money and power to win election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे