Rajya Sabha Election: पंजाब में राज्यसभा के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, हरभजन-राघव समेत ये दिग्गज बने सांसद

By रुस्तम राणा | Published: March 24, 2022 07:24 PM2022-03-24T19:24:49+5:302022-03-24T19:34:47+5:30

आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी, कोई नाम वापस नहीं लिया गया। इसलिए, सभी पांचों को (राज्यसभा के लिए) निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है। 

Rajya Sabha Election AAP wins all five rajya sabha seats in punjab | Rajya Sabha Election: पंजाब में राज्यसभा के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, हरभजन-राघव समेत ये दिग्गज बने सांसद

Rajya Sabha Election: पंजाब में राज्यसभा के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, हरभजन-राघव समेत ये दिग्गज बने सांसद

Highlightsहरभजन, रावव चड्ढा, अशोक मित्तल, संदीप पाठक और संजीव अरोड़ा बने राज्यसभा सांसदसभी पांचों को राज्यसभा के लिए निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है

चंडीगढ़: पंजाब में आम आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य सभा के चुनाव में पार्टी के पांचों उम्मीदवारों को निर्विरोध रूप से विजेता घोषित कर दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से और दिल्ली के पूर्व विधायक और आप नेता राघव चड्ढा अब राज्य सभा के सदस्य बन गए हैं। 

पंजाब विधानसभा के सचिव सुरिंदर पाल ने गुरुवार को कहा, कुल 5 नामांकन दाखिल किए गए - ये सभी आम आदमी पार्टी (आप) के थे। आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी, कोई नाम वापस नहीं लिया गया। इसलिए, सभी पांचों को (राज्यसभा के लिए) निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है। 

मालूम हो कि आप ने 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था। नामांकन वापसी के लिए बृहस्पतिवार आखिरी दिन था।

 निर्वाचन अधिकारी सुरिंदर पाल ने कहा कि सभी पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था। पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा (एसएडी), नरेश गुजराल (एसएडी), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) और श्वेत मलिक (बीजेपी) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

बता दें कि हाल ही में राज्य में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 117 में से 92 सीटों में जीती हैं। 

Web Title: Rajya Sabha Election AAP wins all five rajya sabha seats in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे