Rajya Sabha Election 2024: वाईएसआर कांग्रेस ने 3 प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2024 04:32 PM2024-02-08T16:32:20+5:302024-02-08T16:36:47+5:30

Rajya Sabha Election 2024: तीनों उम्मीदवारों ने विधानसभा स्थित जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

Rajya Sabha Election 2024 YSR Congress Party President Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy named upcoming Rajya Sabha elections Subba Reddy Babu Rao and M. Raghunath Reddy | Rajya Sabha Election 2024: वाईएसआर कांग्रेस ने 3 प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsराज्यसभा का चुनाव 27 फरवरी को निर्धारित है। वाईएसआर कांग्रेस के वी.प्रभाकर रेड्डी का कार्यकाल जल्द समाप्त होने जा रहा है।वाई.वी. सुब्बा रेड्डी, जी. बाबू राव और एम. रघुनाथ रेड्डी के नामों की घोषणा की।

Rajya Sabha Election 2024: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवार के तौर पर वाई.वी. सुब्बा रेड्डी, जी. बाबू राव और एम. रघुनाथ रेड्डी के नामों की घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक तीनों उम्मीदवारों ने विधानसभा स्थित जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्यसभा का चुनाव 27 फरवरी को निर्धारित है। राज्यसभा में आंध्र प्रदेश से निर्वाचित तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के के.रविंद्र कुमार, भारतीय जनता पार्टी के सी.एम.रमेश और वाईएसआर कांग्रेस के वी.प्रभाकर रेड्डी का कार्यकाल जल्द समाप्त होने जा रहा है।

वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य श्री कृष्ण देवरायलु ने पार्टी, संसद से इस्तीफा दिया

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के लोकसभा सदस्य एल. श्री कृष्ण देवरायलु ने पार्टी और संसद से इस्तीफा दे दिया। वह आंध्र प्रदेश में नरसरावपेट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। देवरायलु (40) ने कहा, ''हां, मैंने वाईएसआरसीपी और लोकसभा इस्तीफा दे दिया है।''

उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र को बदलने की पार्टी की योजना पर महीनों से चले आ रहे 'ड्रामे' को खत्म करने का समय आ गया है। देवरायलु ने कहा कि वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी उन्हें एक अलग निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की योजना बना रही थी लेकिन वह नरसरावपेट से अन्यत्र नहीं जाना चाहते। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर यह 'ड्रामा' पिछले छह महीनों से चल रहा है और बीते 15 दिनों में यह सार्वजनिक रूप से सबके सामने आया है।

English summary :
Rajya Sabha Election 2024 YSR Congress Party President Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy named upcoming Rajya Sabha elections Subba Reddy Babu Rao and M. Raghunath Reddy


Web Title: Rajya Sabha Election 2024 YSR Congress Party President Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy named upcoming Rajya Sabha elections Subba Reddy Babu Rao and M. Raghunath Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे