केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हिमवीरों के साथ चीन सीमा पर मनाएंगे नए साल का जश्न

By IANS | Updated: December 31, 2017 19:52 IST2017-12-31T19:50:37+5:302017-12-31T19:52:39+5:30

गृह मंत्री रविवार शाम मतली स्थित आईटीबीपी के मुख्यालय जाकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 12वीं बटालियन के अधिकारियों के साथ बिताएंगे।

rajnath singh will celebrate new year 2018 with itbp jawans | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हिमवीरों के साथ चीन सीमा पर मनाएंगे नए साल का जश्न

rajnath singh

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय देहरादून दौरे के लिए रविवार को दिल्ली से रवाना हो गए। इस दौरान वह उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर नेलोंग घाटी में आईटीबीपी कर्मियों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। गृह मंत्री रविवार शाम मतली स्थित आईटीबीपी के मुख्यालय जाकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 12वीं बटालियन के अधिकारियों के साथ बिताएंगे। मतली देहरादून से 195 किलोमीटर दूर 3,400 फीट की ऊंचाई पर भागीरथी नदी के तट पर स्थित है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के लिए देहरादून निकल रहा हूं। रविवार शाम उत्तरकाशी जिले के मतली में आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के जवानों के साथ बिताऊंगा। 

आईटीबीपी के अधिकारी ने कहा कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री नेलोंग सीमा की चौकी का दौरा करेंगे। एक जनवरी को हिमवीरों के साथ रहेंगे और यह नेलोंग घाटी में आईटीबीपी की अग्रिम पोस्ट पर किसी भी केंद्रीय गृहमंत्री का पहला दौरा होगा। नेलोंग घाटी स्थित आईटीबीपी की सीमा चौकी 11,700 फीट ऊंचाई पर स्थित है यहां का तापमान माइनस 15 डिग्री तक रहता है। 

डोकलाम गतिरोध के समाधान के बाद गृहमंत्री दूसरी बार भारत-चीन सीमा इलाके का दौरा कर रहे हैं। इस दौरा केंद्रीय राजनाथ सिंह नेलोंग घाटी और मतली के हालात की समीक्षा भी कर सकते हैं। मतली, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का मुकाबला करने के लिए आईटीबीपी का एक क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र है जिसने उत्तराखंड में 2012 व 2013 में हुई बड़ी त्रासदियों का सामना करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

मतली स्थित चौकी के जवानों ने राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और हजारों लोगों को बचाने में मदद की थी। 24 अक्टूबर 1962 को स्थापित आईटीबीपी वर्तमान में 3,488 किलोमीटर लंबी भारतीय चीन सीमा को कवर करती है। आईटीबीपी को लद्दाख के काराकोरम पास से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक तैनात किया गया है।

Web Title: rajnath singh will celebrate new year 2018 with itbp jawans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे