Rajnath Singh Bhuj Visit: भुज के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह, वायुसेना के जवानों से करेंगे मुलाकात
By अंजली चौहान | Updated: May 16, 2025 09:48 IST2025-05-16T09:45:41+5:302025-05-16T09:48:35+5:30
Rajnath Singh Bhuj Visit: उन्होंने यह टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के दौरान की।

Rajnath Singh Bhuj Visit: भुज के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह, वायुसेना के जवानों से करेंगे मुलाकात
Rajnath Singh Bhuj Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस में जवानों से मिलने जा रहे हैं। वह दिल्ली से भुज के लिए रवाना हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद सेना ने राजनाथ सिंह की मुलाकात बेहद अहम है। भुज से पहले रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों से मुलाकात की थी।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh leaves for Bhuj (Gujarat) where he will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Marshal AP Singh is also with him. pic.twitter.com/NyxE9eGHTW
— ANI (@ANI) May 16, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को अपने दौरे के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ""नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज वायुसेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही, मैं स्मृतिवन भी जाऊंगा - एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के रूप में की थी।"
राजनाथ सिंह से गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने की उम्मीद है, खासकर पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर।
Defence Minister Rajnath Singh tweets, "Leaving New Delhi for Bhuj (Gujarat). Looking forward to interact with our courageous Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Also, I shall be visiting Smritivan - a memorial and museum envisioned by PM Narendra Modi as a tribute to those… pic.twitter.com/dkN7yIZqBn
— ANI (@ANI) May 16, 2025
गुजरात, जो पाकिस्तान के साथ 508 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, उन राज्यों में से एक था, जिसे पाकिस्तान ने चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया था। भुज पर कथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का उपयोग करके हमला किया गया था। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक खतरे को बेअसर कर दिया।
जम्मू और कश्मीर में राजनाथ सिंह ने क्या कहा
राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सैन्य टकराव के दौरान सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक जम्मू और कश्मीर का दौरा किया और सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की निगरानी संस्था अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेने का आग्रह किया।
श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान ने किस तरह गैरजिम्मेदाराना तरीके से भारत को धमकाया है। आज श्रीनगर की धरती से मैं यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। मेरा मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।"