क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक को बुधवार को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह

By भाषा | Updated: June 15, 2021 22:15 IST2021-06-15T22:15:57+5:302021-06-15T22:15:57+5:30

Rajnath Singh to address regional security meeting on Wednesday | क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक को बुधवार को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह

क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक को बुधवार को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, 15 जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दस राष्ट्रों के समूह आसियान और उसके कुछ साझेदारों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। ‘आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग प्लस’ (एडीएमएम प्लस) में सिंह, क्षेत्र में व्याप्त सुरक्षा चुनौतियों से मुकाबला करने पर भारत का रुख प्रस्तुत कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ‘आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग प्लस (एडीएमएम-प्लस)’ में शामिल होंगे।”

एडीएमएम-प्लस मंच में आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का समूह) के सदस्य दस देश और और उसके आठ संवाद साझेदार- भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणतंत्र, रूस और अमेरिका शामिल है। एडीडीएम प्लस की पहली बैठक 2010 में हनोई में हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh to address regional security meeting on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे