राजनाथ सिंह ने इजरायली रक्षा मंत्री से की फोन पर बात, दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 के अलावा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को लेकर हुई चर्चा

By सुमित राय | Published: July 24, 2020 04:15 PM2020-07-24T16:15:44+5:302020-07-24T16:41:36+5:30

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गेंट्ज से फोन पर बात की और कोविड-19 की स्थिति के अलावा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

Rajnath Singh holds telephonic conversation with Israeli counterpart Benny Gantz, Reviews progress on defence cooperation | राजनाथ सिंह ने इजरायली रक्षा मंत्री से की फोन पर बात, दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 के अलावा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को लेकर हुई चर्चा

राजनाथ सिंह ने इजरायली रक्षा मंत्री बेंजामिन गेंट्ज से फोन पर बात की। (फाइल फोटो)

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गेंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।राजनाथ सिंह ने बताया कि हमने मौजूदा कोविड​​-19 स्थिति पर भी चर्चा की और इस मुद्दे पर भी बात हुई।इसके अलावा दोनों नेताओं ने अपनी वार्ता के दौरान क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गेंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की प्रगति पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि राजनाथ सिंह और बेंजामिन गेंट्ज ने फोन पर बात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों ने अपनी वार्ता के दौरान क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।

राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गेंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने मौजूदा कोविड​​-19 स्थिति पर भी चर्चा की और इस मुद्दे पर भी बात हुई कि हम आपसी सहयोग के जरिए इस खतरे से कैसे लड़ सकते हैं।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा निर्माण में नए उदारीकृत एफडीआई नीति के तहत इजरायली रक्षा कंपनियों की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके अलावा इजाराइल के रक्षा मंत्री ने जल्द से जल्द भारत आने के निमंत्रण पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

निगरानी ड्रोन को लेकर भी राजनाथ सिंह ने की चर्चा

चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे विवाद के बीच भारत अपनी निगरानी क्षमता और मजबूत करना चाहता है। इसके लिए वह इजरायल से निगरानी ड्रोन चाहता है, जिससे कि उसकी यह क्षमता और मजबूत हो सके। सरकार ने इसके लिए हेरान ड्रोन और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल स्पाइक का ऑर्डर दिया है। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने बातचीत के दौरान इस मसले पर भी चर्चा की।

Web Title: Rajnath Singh holds telephonic conversation with Israeli counterpart Benny Gantz, Reviews progress on defence cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे