रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी के परीक्षण पर DRDO को दी बधाई, कहा- भारत को वैज्ञानिकों पर गर्व है

By सुमित राय | Published: September 7, 2020 12:27 PM2020-09-07T12:27:10+5:302020-09-07T12:27:10+5:30

राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई देते हुए कहा कि यह तकनीक पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Rajnath Singh congratulates DRDO for developing made in India hypersonic tech | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी के परीक्षण पर DRDO को दी बधाई, कहा- भारत को वैज्ञानिकों पर गर्व है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी के परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी। (फाइल फोटो)

Highlightsराजनाथ सिंह ने स्वदेशी हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी।उन्होंने कहा कि मैंने परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें इस महान उपलब्धि पर बधाई दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को स्वदेशी रूप से विकसित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) के सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "डीआरडीओ ने आज स्वदेशी रूप से विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम का उपयोग कर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस सफलता के साथ, सभी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को अब अगले चरण में प्रगति के लिए स्थापित किया गया है।"

अगले ट्वीट में उन्होंने डीआरडीओ को बधाई देते हुए लिखा, "मैं डीआरडीओ को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं, जो पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में है। मैंने परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें इस महान उपलब्धि पर बधाई दी। भारत को उन पर गर्व है।"

Web Title: Rajnath Singh congratulates DRDO for developing made in India hypersonic tech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे