Rajnath Singh Visit Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों संग राजनाथ सिंह मनाएंगे दिवाली, वॉर मेमोरियल का करेंगे अनावरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2024 12:38 IST2024-10-30T12:35:11+5:302024-10-30T12:38:15+5:30

Rajnath Singh Visit Arunachal Pradesh: राजनाथ सिंह भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दीपावली भी मनाएंगे

Rajnath Singh celebrate Diwali with soldiers India-China border Arunachal Pradesh unveil the war memorial | Rajnath Singh Visit Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों संग राजनाथ सिंह मनाएंगे दिवाली, वॉर मेमोरियल का करेंगे अनावरण

Rajnath Singh Visit Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों संग राजनाथ सिंह मनाएंगे दिवाली, वॉर मेमोरियल का करेंगे अनावरण

Rajnath Singh Visit Arunachal Pradesh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अक्टूबर, दिवाली के दिन अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। अपने दौरे नें रक्षा मंत्री तवांग जिले में जाएंगे। जानकारी के अनुसार, वह मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को समर्पित वीरता संग्रहालय का उद्घाटन करने और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का दौरा करेंगे। 

अधिकारियों ने आज कहा कि सिंह भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे। उन्होंने बताया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह सूचना साझा करते हुए राजनाथ सिंह और मणिपुर के मुख्यमंत्री दोनों का राज्य में स्वागत किया। 

खांडू ने पोस्ट में कहा, ‘‘मणिपुर के माननीय मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह जी और अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में उनके (राजनाथ सिंह) द्वारा तवांग में मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग वीरता संग्रहालय का उद्घाटन और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘देश का वल्लभ’ का अनावरण आने वाले युगों तक स्मृति में संजोकर रखा जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी 1951 में भारतीय प्रशासन को तवांग में लाने के लिए एक अभियान का बहादुरी से नेतृत्व करने वाले मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग के वीरतापूर्ण कार्य की मानव इतिहास में कोई समानता नहीं है। भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई रियासतों को देश में एकीकृत करके जो किया, वह हमें हमेशा के लिए उनका ऋणी बना देता है। मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों की ओर से माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का सुबह की रोशनी से जगमगाते पहाड़ों की पवित्र भूमि पर हार्दिक स्वागत करता हूं।’’

सिंह ऐसे वक्त में तवांग का दौरा कर रहे हैं जब भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंच गए हैं। 

Web Title: Rajnath Singh celebrate Diwali with soldiers India-China border Arunachal Pradesh unveil the war memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे