राजनाथ ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा

By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:15 IST2021-02-14T21:15:45+5:302021-02-14T21:15:45+5:30

Rajnath paid tribute to the martyrs of Pulwama attack, said the country will never forget his sacrifice | राजनाथ ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा

राजनाथ ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा

नयी दिल्ली, 14 फरवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो साल पहले 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। घटना के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकवादी शिविर पर हवाई हमला किया था।

हमले के दो साल पूरे होने पर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में अपने जीवन का बलिदान देने वाले सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘देश कभी भी उनके उनकी सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को नहीं भूलेगा। हमले के कारण दुख झेल रहे उनके परिवारों के साथ हम सदैव खड़े रहेंगे।’’

हमले के दिन सीआरपीएफ के काफिले में 78 वाहन थे। उनमें से पांचवें नंबर की बस को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया था और जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर विस्फोटक से लदा वाहन बस के पास उड़ा दिया।

काफिले में 2,500 से ज्यादा जवान थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath paid tribute to the martyrs of Pulwama attack, said the country will never forget his sacrifice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे