Assembly Elections 2023: अभिनेता राजकुमार राव को 'नेशनल आइकन' नियुक्त किया जाएगा, निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2023 06:40 PM2023-10-25T18:40:20+5:302023-10-25T18:41:33+5:30
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बृहस्पतिवार को राजकुमार राव को नेशनल आइकन के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त करेंगे। आयोग मतदाताओं को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रमुख भारतीयों को नेशनल आइकन के रूप में नियुक्त करता है।
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 'नेशनल आइकन' नियुक्त करेगा। आयोग मतदाताओं को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रमुख भारतीयों को नेशनल आइकन के रूप में नियुक्त करता है। इसी कड़ी में ये कदम उठाया गया है।
हिन्दी फिल्म ‘न्यूटन’ में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले एक अधिकारी की भूमिका के जरिये प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता राजकुमार राव एक जाने माने अभिनेता हैं और उन्हें 'नेशनल आइकन' के रूप में नियुक्त करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि चुनावों में लोगों को भाग लेने और घर से निकलकर वोट देने के लिए प्रेरित किया जा सके।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बृहस्पतिवार को राजकुमार राव को नेशनल आइकन के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त करेंगे। राव ने हिन्दी फिल्म ‘न्यूटन’ में एक ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी कर्मी का किरदार निभाया है जो एक सुरक्षा अधिकारी के संशय और उदासीनता के बाद भी छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है । इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गयी थी। इस फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
यह फिल्म ऑस्कर नाम से भी लोकप्रिय अकादमी पुरस्कार के 90वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की प्रविष्टि भी थी। इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने पंकज त्रिपाठी, आमिर खान जैसे अभिनेताओं तथा सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरीकॉम जैसे खिलाड़ियों को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल आइकन नियुक्त कर चुका है।
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इन चुनावी राज्यों में कुल 679 विधानसभा क्षेत्रों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें करीब 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, इन पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। कुमार ने कहा कि इन पांच राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 1.01 लाख में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि 8,000 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।