राजीव सातव की पत्नी विधान परिषद के लिए निर्विरोध होंगी निर्वाचित, भाजपा ने उम्मीदवार वापस लिया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:43 IST2021-11-22T20:43:15+5:302021-11-22T20:43:15+5:30

Rajiv Satav's wife will be elected unopposed to the Legislative Council, BJP withdraws the candidate | राजीव सातव की पत्नी विधान परिषद के लिए निर्विरोध होंगी निर्वाचित, भाजपा ने उम्मीदवार वापस लिया

राजीव सातव की पत्नी विधान परिषद के लिए निर्विरोध होंगी निर्वाचित, भाजपा ने उम्मीदवार वापस लिया

मुंबई, 22 नवंबर पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव सातव की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव का महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुना जाना लगभग तय हो गया है क्योंकि विपक्षी भाजपा ने उपचुनाव में उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है। कांग्रेस नेता राजीव सातव का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि पार्टी के नेताओं ने राज्य में भाजपा नेताओं से मुलाकात की और उनसे अपने उम्मीदवार संजय केनेकर को वापस लेने का आग्रह किया और विपक्षी दल ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

यह उपचुनाव कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य शरद रणपिसे के निधन के चलते कराना पड़ रहा है।

पटोले ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राज्य की एक परंपरा है कि जब भी किसी सदस्य के निधन के बाद कोई चुनाव होता है, तो वह आम तौर पर बिना किसी मुकाबले के होता है। हम इसका पालन करते हैं और यहां तक ​​कि वे (भाजपा) भी ऐसा ही करते हैं। उन्होंने (भाजपा) अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है और वह (प्रज्ञा सातव) निर्विरोध चुनी गई हैं।’’

कांग्रेस मंत्री बालासाहेब थोराट ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. प्रज्ञा राजीव सातव को विधान परिषद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। हम एमवीए सहयोगियों को उनके मजबूत समर्थन और भाजपा को अपने उम्मीदवार को वापस लेने और निर्विरोध चुनाव होने देने के लिए धन्यवाद देते हैं।’’

राजीव सातव (46) का इस साल की शुरुआत में पुणे में कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी के रूप में जाने जाते थे और 2014-19 तक हिंगोली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2020 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajiv Satav's wife will be elected unopposed to the Legislative Council, BJP withdraws the candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे