राजीव रंजन चुने गए JDU संसदीय दल के नेता, बैद्यनाथ प्रसाद महतो बने डिप्टी लीडर

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 11, 2019 19:16 IST2019-06-11T19:09:53+5:302019-06-11T19:16:02+5:30

मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का संसदीय दल का नेता चुना गया है। बैद्यनाथ प्रसाद महतो संसदीय दल का डिप्टी लीडर यानी उप-नेता चुना गया है। 

Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh selected as leader of JDU Parliamentary in Lok Sabha | राजीव रंजन चुने गए JDU संसदीय दल के नेता, बैद्यनाथ प्रसाद महतो बने डिप्टी लीडर

जनता दल यूनाइटेड पार्टी का चिन्ह।

Highlightsमुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का संसदीय दल का नेता चुना गया है।बैद्यनाथ प्रसाद महतो को संसदीय दल का डिप्टी लीडर यानी उप-नेता चुना गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पार्टी ने संसदीय दल का नेता, डिप्टी लीडर, चीफ व्हिप चुन लिया है। मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का संसदीय दल का नेता चुना गया है। बैद्यनाथ प्रसाद महतो को संसदीय दल का डिप्टी लीडर यानी उप-नेता चुना गया है। वहीं, दिलेश्वर कामत को लोकसभा नें चीफ व्हिप चुना गया है। 

बता दें कि नीतीश का जनता दल यूनाइटेड पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एडीए) का हिस्सा है। बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि लोक जनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की। एनडी के खाते में राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 आईं जिसमें जेडीयू ने अकेल 16 सीटें जीतीं।



 

Web Title: Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh selected as leader of JDU Parliamentary in Lok Sabha