रजनीकांत कल कर सकते हैं अपनी नई पार्टी का ऐलान, पिछले 6 दिनों से जारी है 'रजनी मक्कल मंद्रम' की बैठक

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 11, 2020 11:50 IST2020-03-11T11:50:36+5:302020-03-11T11:50:36+5:30

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अगले साल 2021 में होने हैं, जिसकी वजह से रजनीकांत की आरएमएम के जिला सचिवों के साथ बैठक को अहम माना जा रहा था। 

Rajinikanth may announce political party tomorrow | रजनीकांत कल कर सकते हैं अपनी नई पार्टी का ऐलान, पिछले 6 दिनों से जारी है 'रजनी मक्कल मंद्रम' की बैठक

Rajinikanth (File Photo)

Highlightsरजनीकांत ने इससे पहले भी कई बार कहा है कि वह तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री करेंगे।रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों के साथ बैठक के बाद पिछले हफ्ते रजनीकांत ने मीडिया से बात भी की थी।

चन्नई: दक्षिण भारत के सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने रजनीकांत गुरुवार (12 मार्च) को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। गुरुवार को रजनीकांत रजनी मक्कल मंद्रम (RMM) के ऑफिस में बैठक करने वाले हैं। पिछले छह दिनों से रजनी मक्कल मंड्रम (आरएमएम) जिला सचिवों की बैठक लगातार आयोजित की जा रही है। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अगले साल 2021 में होने हैं, जिसकी वजह से रजनीकांत की आरएमएम के जिला सचिवों के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा था। 

रजनी मक्कल मंद्रम (RMM) के अधिकारियों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की है कि उन्हें मंगलवार (9 मार्च) रात रजनीकांत के ऑफिस से फोन कॉल आया था, जिसमें उन्होंने गुरुवार को सुबह 9 बजे चेन्नई में अभिनेता रजनीकांत के स्वामित्व वाले मैरिज हॉल में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। रजनीकांत ने इससे पहले भी कई बार कहा है कि वह तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री करेंगे और उनकी पार्टी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों के साथ बैठक के बाद पिछले हफ्ते रजनीकांत ने मीडिया से बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि बैठक में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Web Title: Rajinikanth may announce political party tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे