नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण राजघाट, कुतुब मीनार और लालकिला को 31मार्च तक बंद कर दिया गया है। राजधानी में पॉजिटिव कोरोना वायरस के कुल 8 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित मुम्बई के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है। बीएमसी प्रमुख प्रवीण परदेशी ने बताया कि मृतक का मुम्बई के सरकारी कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कॉर्पोरेट क्षेत्र के लोग भी इस जरूरी बैठक में आए थे और उन्होंने हर संभव सहायता देने का वादा किया है। वो 'वर्क फ्रॉम होम' के लिए तैयार हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अलावा उसको स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारत में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।
मुंबई में आज 63वर्षीय पुरुष की मृत्यु पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें 5 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने हमसे कुछ विवरण छिपाए थे जिसमें वह दुबई से आए थे। उनके सैंपल टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। उनकी मृत्यु आज सुबह 7 बजे हुई।
दिल्ली उच्च न्यायालय में होगी सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को तय किया कि 20 मार्च तक उसकी कुछ ही पीठें मुकदमों की सुनवाई करेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उच्च न्यायालय पहले ही 13 मार्च को अपने कामकाज को सीमित करने के संबंध में निर्देश जारी कर चुका था।
सोमवार को एक आपात बैठक के बाद ताजा निर्देश जारी किए गए हैं। उच्च न्यायालय के आठ न्यायाधीशों वाली मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक और सामान्य निगरानी समिति और दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शीर्ष अधिकारी की आपात बैठक में उक्त फैसला लिया गया। फैसला लिया गया है कि 20 मार्च तक अदालत में सीमित कामकाज होगा। उसके बाद समिति इसकी समीक्षा करेगी।