जानिए, पिछले राजस्थान चुनाव में एग्जिट पोल का क्या हुआ था हाल, धरे रहे गए थे सारे आंकड़े

By रामदीप मिश्रा | Published: December 6, 2018 06:36 PM2018-12-06T18:36:55+5:302018-12-06T18:36:55+5:30

पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 में एनडब्ल्यूएस-सीवोटर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 130, कांग्रेस पार्टी को 48 और अन्‍य दलों को 21 सीटें मिलने वाली हैं। एबीपी-नेल्सन ने दावा किया था कि बीजेपी को 105, कांग्रेस को 75 और अन्‍य दलों को 20 सीटें मिल सकती है।

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2013 Exit polls result vs Assembly Elections result | जानिए, पिछले राजस्थान चुनाव में एग्जिट पोल का क्या हुआ था हाल, धरे रहे गए थे सारे आंकड़े

पिछले राजस्थान चुनाव में एग्जिट पोल का क्या हुआ था हाल, धरे रहे गए थे सारे आंकड़े

राजस्थान विधानसभा चुवान के लिए शुक्रवार (सात दिसंबर) को वोटिंग सुबह आठ बजे से होगी, जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। वहीं, अनुमान के मुताबिक, एग्जिट पोल शाम सात बजे से आना शुरू हो जाएंगे। लोगों को एग्जिट पोल खासा इंतजार रहता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के क्या आंकड़े रहे थे और रिजल्ट आने के बाद एग्जिट पोल कितने अपने अनुमान पर खरे उतरे थे।

पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 में एनडब्ल्यूएस-सीवोटर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 130, कांग्रेस पार्टी को 48 और अन्‍य दलों को 21 सीटें मिलने वाली हैं। एबीपी-नेल्सन ने दावा किया था कि बीजेपी को 105, कांग्रेस को 75 और अन्‍य दलों को 20 सीटें मिल सकती है।

इसके अलावा इंडिया टीवी-सीवोटर का कहना था कि बीजेपी को 118, कांग्रेस को 64 और अन्‍य दलों को 18 सीटें मिल सकती हैं, जबकि ओआरजी-इंडिया टुडे ने अनुमान लगाया था कि बीजेपी को 105, कांग्रेस को 76 और अन्‍य दलों को 19 सीटें मिल सकती हैं। 

एग्जिट पोल के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो सभी चौंक गए थे। किसी भी एग्जिट पोल कराने वाली एंजेसी के आंकड़े सही नहीं निकले। बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े 101 सीटों से कई सीटें ज्यादा हासिल की थीं। 

गौरतलब है‌ कि राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 22 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2013 Exit polls result vs Assembly Elections result: After the end of polling in Rajasthan, which is on 7th December, for the Vidhan Sabha Chunav 2018, the exit polls of the assembly elections in Rajasthan will be out. The Rajasthan assembly election results will be declared on 11th December. Here are the figures of last Rajasthan vidhan sabha chunav 2013 and how close the exit poll results were to the Rajasthan Assembly Elections results.


Web Title: Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2013 Exit polls result vs Assembly Elections result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे